Xiaomi Ne Launch Ki Smart Watch Or Bluetooth Earphones Jaane Kya Hai Keemat

Xiaomi एक चीनी टेक कंपनी है और इसने हालही में दो चीज़े लॉन्च की है जो है, Mi Watch Color Keith Haring एडिशन और Mi Bluetooth Earphones. इस कमपनी द्वारा एक इवेंट किया गया था जो असल में था Mi 10 Lite Zoom Edition के लिए और इसके साथ साथ Xiaomi ने यह दोनों प्रोडक्ट भी लॉन्च किये!

अगर पहले हम बात करे Mi Bluetooth Earphones की तो इसमें कंपनी ने Qualcomm aptX का उपयोग किया है जो की Bluetooth earphones में लेटेंसी की शिकायत काम करता है या फिर कहे की न के बराबर कर देता है! इसके अंदर जो चिपसेट इस्तमाल किया गया है वो है Qualcomm QCC5125.

Xiaomi ने इसके बैटरी बैकअप को लेकर कहा की अगर आप Mi Bluetooth Earphones को एक बार चार्ज करते है तो यह आपको 9 घंटे तक का बैकअप दे सकता है! इसके अंदर वायरलेस चार्जिंग दी गयी है के नहीं यह तो कंपनी ने नहीं बताया लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन कंपनी ने जरूर दिया है, जो जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा!

Mi Watch Color Keith Haring Edition की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.39 इंच की AMOLED कलरफुल स्क्रीन दी है! जिसमे 420mAh की बैटरी है. Xiaomi ने कहा कि इस स्मार्ट वॉच को अगर आपने एक बार चार्ज किया तो यह लगभग आपको 14 दिन तक बैकअप दे सकता है!

इसके अंदर वॉटर रेजिस्टेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसे आप पानी में 5ATM तक ले जा सकते है! इसके फीचर्स में Xiaomi ने दिया है एंबिएंट लाइट सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलरोमीटर और जायरोस्कोप! इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है जो की बहुत बढ़िया कनेक्टिविटी देता है!

इन Earphones के रंगो की बात करें तो कंपनी इन्हे ब्लैक और ग्रे कलर में ही बेचेगी! Mi Bluetooth Earphones (Line Free) की कीमत का भी खुलासा किया गया है जो है CNY 199 यानि तक़रीबन 2,140 भारतीय रुपये!

Mi Watch Color Keith Edition की कीमत थोड़ी ज़्यादा राखी गयी है, इसकी कीमत CNY 899 यानि लगभग 9,700 रुपये की रखी है. जो की Huawie की स्मार्ट वॉच के आस पास है! यह दोनों प्रोडक्ट्स भारत में बेचने के लिए कब लाये जाएंगे इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है क्युकी इन्हे सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *