Urvashi Rautela Ne Apni Bikini Photo Se Social Media Ka Kiya Maahol Garam

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी राऊतेला ने अपनी एक्टिंग से तो लोहा मनवाया ही है, इसके अलावा लोग उनके कातिल फिगर के भी दीवाने है! ऐसा फिगर इन्होने जिम में कड़ी मेहनत के बाद पाया है! उर्वशी अपने फैंस के साथ अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और उनकी वजह से काफी चर्चा में भी रहती है! हालांकि कोरोना की वजह से काफी एक्टर्स इन दिनों अपने घर में ही समय बिता रहे है और घर पर रहकर सिर्फ सोशल मीडिया ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे सभी एक्टर्स अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं! हालही में उर्वशी ने अपनी एक तस्वीर ऑरेंज बिकिनी में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसके बाद वह तस्वीर बहती तेजी से वायरल हो रही है।

 

उर्वशी की यह बिकिनी फोटो जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है! यह हम इसलिए कह सकते है की अगर हम इस तस्वीर के लाइक्स की बात करे तो महज कुछ घंटो में ही इस फोटो को दस लाख से ऊपर लाइक्स मिल गए थे, साथ ही लोगो ने कमेंट में उर्वशी की खूब तारीफों के पुल बांधे।

उर्वशी राऊतेला की अगली फिल्म

उर्वशी की आने वाले प्रोजेक्ट्स की अगर हम बात करे, तो यह जल्द ही वर्जिन भानुप्रिया में हमे नजर आएंगी, लेकिन यह कोई बड़े परदे की फिल्म नहीं है बल्कि एक OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म है! इस फिल्म में उर्वशी ने एक कॉलेज जाने वाली सीधी सधी लड़की का किरदार निभाया है, साथ ही इस फिल्म में इनके साथ डेलनाज ईरानी, गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी।

 

अगर इनके इंस्टाग्राम की बात करे, तो अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर लगभग 26.3 मिलियन फोल्लोवेर्स है। प्रतिभाशाली उर्वशी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा था और ‘सिंह साब द ग्रेट’ में काम किया था। उसके बाद इन्होने पीछे मुड़के नहीं देखाम इन्होने सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *