Shanaya Kapoor Ko Launch Karenge Karan Johar Jald Apni Nayi Film Me

shanaya kapoor new film

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर वैसे ही जवा दिलो की धड़कन बन चुकी है अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के ज़रिये और अब ऐसी खबर निकलके सामने आ रही है की शनाया जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पाँव पसारने जा रही हैं! जल्दी ही शनाया आपको बॉलीवुड में दिखने वाली हैं! यह बात सबके साथ शेयर की खुद करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर! अब आप सोच रहे होंगे की करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर क्यों दी तो हम आपको बतादे की शनाया अपनी पहली फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन के साथ करेगी!

 

शनाया कपूर ने Dharma Cornerstone Agency में अपनी जगह बनालो है और इसकी जानकारी शनाया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इमेज लगाके यह जानकारी दी! करण जौहर की अगर बात  करे तो उन्होंने भी शनाया की कई तस्वीरो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है! शनाया ने बताया की इस जुलाई वह अपनी पहली फिल्म के साथ डेब्यू करने वाली है!

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

जाह्नवी कपूर जो की इनकी कजिन बेहेन लगती है जब उनकी फिल्म आयी थी ‘गुंजन सक्सेना’ उस फिल्म में शनाया ने बतौर असिस्टेंट के के रूप में काम किया था और आप कह सकते है की इन्होने अपने करियर की शुरुआत भी असिस्टेंट के तौर पे की थी! वेब सीरीज ‘लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ जो की नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज थी, शनाया उसमे भी नज़र आयी थी!

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shanaya Kapoor 🤎 (@shanayakapoor02)

वैसे देखा जाए तो कपूर खानदान के लोग पहले से ही पॉपुलर हो जाते है चाहे आप कहे की मीडिया की वजह से होते है या किसी भी वजह से! शनाया भी काफी पॉपुलर हैं और आज का यूथ इन्हे फॉलो करता है!  इंस्टाग्राम की ही बात कर ले तो फिलहाल इनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यह देखा गया है की फिल्म आने के बाद फोल्लोवेर्स ज्यादा रफ़्तार से बढ़ने लगते है! यह अपने फोटोशूट आये दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है! इनके फोटोशूट काफी हॉट होते है जिसे आप भी इनके इंस्टाग्राम पर देख सकते है! इनके फैंस को अब इंतज़ार है इनके डेब्यू का और इसके बाद पता चलेगा की लोग इन्हे कितना पसंद करते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *