Oneplus 32 Inch Ke Tv Ki Keemat Jaanke Aap Hairaan Reh Jaenge

Oneplus के सारे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अपने टॉप पर होती है! कम कीमत में अच्छे features देना oneplus की फितरत है! ऐसे ही भारत में oneplus अपने एक सस्ते स्मार्ट टीवी की सीरीज ला रही है जिसमे यह तीन मॉडल बाजार में उतारेगी और कहा जा रहा है की इस सेगमेंट में oneplus बाजार को हिलाने वाला है, जिसकी वजह है कम कीमत। लेकिन oneplus ने अभी इनकी कीमत को राज़ ही रखा है और अपने ग्राहकों के ऊपर छोड़ दिया है ताकि वह इसकी कीमत गेस कर सके! चीनी कंपनी ने इनकी कीमत तो बताई लेकिन कीमत का एक अंक लोगो के गेस के लिए छोड़ दिया है!

 

कहा जा रहा है की Oneplus ने 32 इंच का टीवी सिर्फ MI (Xiaomi) को टक्कर देने के लिए निकाला है जिसकी कीमत 19,999 रु से तो कम ही होने वाली है। पहले, यह अनुमान लगाया जा रहा था की कंपनी 32 और 43 इंच का टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, और कंपनी के पुराने टीवी की कीमतों को देखकर कहा जा रहा था की इनकी कीमत भी ज़्यादा ही होगी। Oneplus के इन सस्ते टीवी की कीमतों को अगर हम आपको समझाए तो..

Oneplus ने अनुमान लगाने के लिए जो अंक प्रदर्शित किये है वो तीन टीवी के हिसाब से है 32 इंच के लिए 1X, 999, 43 इंच के लिए है 2X, 999, और आखिरी 55 इंच के टीवी के लिए है 4X, 999 रु! अब इन अंको को देखकर टीवी की कीमतों का अनुमान लोग लगाने लगे है जो है ₹ 19,999, ₹ 29,999 और ₹ 49,999. लेकिन इतना तो हम आपको बता सकते है की इसके 32 इंच टीवी की कीमत ₹ 19,999 से निचे ही होने वाली है। तो यह oneplus के फैंस के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है!

 

भारतीय बाजार में कम कीमतों में अभी तक अच्छे फीचर्स सिर्फ Xiaomi ही दे पा रहा है! इसी लिए Oneplus भारतीय बाजार में कीमतों को Xiaomi से कम रखने की संभव कोशिश करेगा! यह अनुमान लगाया जा सकता है की Xiaomi Mi TV जैसे Mi LED TV 4A Pro और Mi LED TV 4C Pro की कीमत कंपनी ने 14,999 के आस पास रखी है, इसलिए oneplus भी इन्ही के आस पास अपनी कीमत रख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *