Jiopostpaid Plus ke Baare Me Jaane Sab Kuch Keemat 199rs Se Shuru

रिलायंस जियो ने अपने नए पोस्टपेड प्लान्स को मार्किट में लाके एक बार फिर तहलका मचा दिया है! इसके प्रीपेड प्लान्स ने तो एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया की कमर पहले ही तोड़ रखी थी और अब पोस्टपेड प्लान्स की मार इन कंपनियों पर और पड़ गयी है! यहाँ तक की वोडाफोन और आईडिया तो दिवालिया होने को आयी थी, इसलिए दोनों ने मिलकर हाथ मिलाया और अपनी कंपनी जोड़ ली! कह सकते है की इससे किसी का फायदा हो या न हो लेकिन मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को इससे काफी फायदा हो रहा है। Jio के पोस्टपेड प्लान्स की सबसे ख़ास बात है इसकी कीमत! अगर आप इसके पोस्टपेड का सबसे रेगुलर प्लान लेते है तो वह आपको मात्र 199rs मे मिल जाएगा!

 

लेकिन अगर आप 199rs से ऊपर का प्लान लेते है, जिसकी कीमत 399rs से शुरू होती है तो आपको  इस प्लान में फ्री कालिंग, एसएमएस, इंटरनेशनल कॉलिंग और रोमिंग बेनेफिट्स, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसी एंटरटेनमेंट सर्विसेज भी साथ में दी जाएंगी। आपको बता दे की ऐसी पोस्टपेड प्लान्स की कीमत अभी तक किसी और कंपनी ने नहीं दी है! पोस्टपेड प्लान्स में 199rs की कीमत कही देखने को नहीं मिलती!

 

आपको यदि विस्तार से हम जिओ के सारे पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताये तो फिलहाल JioPostpaid प्लस के अंदर पांच प्लान्स दिए गए है, और सच बताये तो इन पाछो प्लान्स की कीमत काफी सोच समझ के रखी गयी है। जैसा की हमने आपको बताया की पोस्टपेड प्लान्स में सबसे कम कीमत है 199 रुपये की जिसे रेगुलर प्लान भी कहा जाता है, जिसमे आपको 25GB डाटा, अनलिमिटेड वौइस् और एसएमएस मिलेंगे और इसके साथ कॉम्प्लिमेंट्री जिओ एप्प्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा!

jio all postpaid plans

इसके बाद इसमें आता है प्लस प्लान जो है 399 रु का जिसमें 75GB डेटा, असीमित वॉयस कॉल और एसएमएस,  साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़नी + हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन दिए जाएंगे और 200GB तक के अप्रयुक्त डेटा के रोलओवर की सुविधा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही, उपयोगकर्ताओं को JioSaavn, JioCinema और JioTV पर भी एक्सेस मिलेगा।

 

इसका दूसरा प्लान है 599 रुपये का और इसमें आपको 100GB डाटा दिया जाएगा और वह सारी सुविधा मिलेंगी जो यह अपने 399 रु के प्लान के साथ दे रहे है! इसके अतिरिक्त यह एक एडिशनल सिम आपको देंगे जिसे इन्होने फॅमिली प्लान का नाम दिया है! इसके बाद आता है इसमें 799 रु का प्लान जिसमे मिलता है आपको 150GB डाटा और फॅमिली प्लान के तहत इसमें आपको दो अतिरिक्त सिम दिए जाएंगे!

 

इसके बाद 999 रु का प्लान जिसमे आपको दिया जाएगा 200GB डाटा और 3 अतिरिक्त सिम और साथ ही 500GB डाटा रोलओवर! इसके बाद आखिरी प्लान इनका है 1499 रु का जिसमे 300GB डाटा के साथ आपको USA और UAE के लिए अनलिमिटेड वौइस् और डाटा दिए जाएंगे! इसके साथ 500GB डाटा रोलओवर भी प्रदान किया जाएगा! ध्यान दे की 399 रु वाले प्लान में दी गयी सारी सुविधाएं बाकी सभी प्लान में दी गयी हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *