376 D Movie Ne Dikhaya Hai Samaaj Ko Ek Naya Aaina Dekhe Zarur

376D ShemarooMe Box Office की नयी पेशकश है जो की 9 अक्टूबर को उनके डिजिटल ऐप में रिलीज़ हुई! इस फिल्म को देखने वाला हर शख्स यही कह रहा है की फिल्म ‘376D’ में कई मुद्दे ऐसे है जिन पर ज़ोर डालने की ज़रूरत है! कई लोगो ने तो यह भी कहा की हमारा कानून थोड़ा बदलना ज़रूर चाहिए ताकि हर इंसान को इन्साफ मिल सके! इसमें कोई दो राय नहीं की आज के ज़माने में लड़कियों के बलात्कार सबसे ज़्यादा होते है, लेकिन तब क्या जब एक लड़के का बलात्कार हो जाए, तब उसे इन्साफ कौन दिलाएगा!

 

376D में लीड रोल में है अभिनेता विवेक कुमार (संजू) जो की अपने भाई के साथ कही से घूम कर घर जा रहे होते है! लेकिन उन्होंने लड़कियों के कपडे पहने हुए होते है और उन्हें लड़की समझके कुछ बदमाश उन्हें अपनी गाडी में उठा लेते है और उनके साथ गैंगरेप जैसा जगन्य अपराध करते हैं! उन्हें खुद नहीं पता होता की लड़के होने के बावजूद भी उनके साथ ऐसा घिनोना काम किया जा सकता है! बस यही से कहानी की शुरुआत होती है!

 

इस घटना को ऐसे अंजाम दिया जाता है की संजू का भाई कोमा में चला जाता है! उसके कोमा में जाने के बाद संध्या और संजू को लगता है की उन्हें इस लड़ाई को उन्हें लड़ना चाहिए ना की हार मान लेनी चाहिए! बस तभी से वह इस लड़ाई में जुट जाते है जिसमे उन्हें लगता है की एक दिन उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा!

फिल्म में पहली बार ऐसे लाइन्स आप लड़के के मु से सुनेगे, जिन्हे आज तक आपने बस लड़की के मु से ही सुनते देखा होगा! यह देख कर आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की देश में ऐसे भी अपराध होते है!

इस फिल्म में दीक्षा जोशी भी आपको देखने को मिलेंगी जो की एक गुजराती एक्ट्रेस हैं! आप इन्हे इसी साल ‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म में भी देख सकते थे जो की एक बॉलीवुड फिल्म थी और यशराज बैनर के तले रिलीज़ होनी थी! लेकिन शायद कोरोना की वजह से कुछ दिक्कत आन पड़ी! इस फिल्म में ऐसे दृश्य है और ऐसे डायलॉग है जिसके द्वारा यह फिल्म दर्शको को बांधे रखती है! हालांकि यह फिल्म फ्री में उपलब्ध नहीं है, बल्कि इसे देखने के लिए आपको लगभग 79rs के आस पास पैसे खर्च करने पड़ेंगे जो की Shemaroome पर उपलब्ध है!

इस फिल्म में यही दिखाया है की संसार में कितने ही ऐसे लड़के हो सकते है जिनके साथ ऐसा जगन्य अपराध शायद हुआ होगा! लकिन डर के कारण या फिर बस्ती के कारण वह सब छुपा जाते है और ऐसे मामले दुनिया के सामने आने की बजाय दब जाते है! लड़को को भी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पढ़ा है जिसे आज तक सिर्फ लड़कियों को सहना पड़ता था! देश में या फिर यु कहे की पूरी दुनिया में ऐसे दरिंदे समाज के बीच घूम रहे है जो की ऐसे अपराध करने से पहले बिलकुल नहीं सोचते और ना ही देश के क़ानून से डरते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *