Table of Contents
Review: Chhalaang
Platform: Amazon Prime Video
Cast: Rajkummar Rao, Nushrratt Bharuccha, Mohammed Zeeshan Ayyub, Saurabh Shukla
Director: Hansal Mehta
Ratings: 3/5
Chhalaang Amazon Prime Video की ओरिजिनल फिल्म है जो आज रिलीज़ हुई है! इस फिल्म को वैसे तो मिले जुले रिस्पांस मिल रहे है, चलिए जानते है के हमे यह फिल्म कैसी लगी! इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह फिल्म शुरू होती है राजकुमार राओ (महेंद्र हुड्डा उर्फ मोन्टू) के साथ, जहा उसकी माँ उसे सुबह स्कूल जाने के लिए उठा रही होती है! जहा राजकुमार एक पीटी टीचर है और वह भी सरकारी स्कूल के!
राजकुमार को वैसे तो अपने काम से कुछ ख़ास प्यार नहीं है बस वह स्कूल में जाके या तो टाइम पास करता रहता है या फिर स्कूल के बच्चो को कुछ भी उल्टा सीधा सिखाता रहता है! उसे कुछ ज्यादा करने की ज़रूरत भी नहीं महसूस हुई क्युकी उसका जीवन आराम से जो काट रहा था!
राजकुमार (मोन्टू) ने सही मायने में अपनी जिंदगी में कुछ उखाड़ा नहीं है और बस सिर्फ ऐसे ही काम किये है जो आसान थे! यहाँ तक की उसने नौकरी पाने के लिए भी कोई पापड नहीं बेले, जिस स्कूल में वह बचपन से पढ़ा उसी में उसे नौकरी मिली वो भी उसके पिता के कहने पर! सौरभ शुक्ल राजकुमार के दोस्त है जो की उसी स्कूल में टीचर है जिसमे राजकुमार काम करते है!
फिर इनकी जिंदगी में एंट्री होती है एक लड़की यानी नुसरत भरुचा की जिनका फिल्म में नाम है नीलिमी मैडम जो स्कूल में कंप्यूटर पढ़ाने आती हैं! नीलिमी को देखने के बाद मोंटू उसे अपना दिल दे बैठते है और उन्हें पटाने की भरपूर कोशिश शुरू हो जाती है!
राजकुमार की लाइफ में सब कुछ उसके मन मुताबिक चल रहा होता है तभी उसकी जिंदगी में एंट्री होती है एक विलन की और इस फिल्म में विलन है आप सबके चहेते मोहम्मद जीशान अयूब (मिस्टर सिंह) जो की उसी स्कूल के नए पीटी टीचर होते है! मिस्टर सिंह स्कूल में ऐसे काम कर जाते है जिसको देख कर सब लोग मिस्टर सिंह की तारीफ़ करते है जिसके कारण मोंटू की लाइफ हिलने लगती है और उसकी नौकरी पर बन आती है और उसकी हेरोइन भी छीनने के कगार पर होती है!
अपनी इज्जत और नौकरी और छौकरी को वो बचने के लिए हाथ पेअर मारना शुरू करता है, तब एक जगह आके वह फैसला लेता है की मिस्टर सिंह को उसे स्पोर्ट्स कम्पटीशन में हराना होगा! उसके बाद दोनों के बीच एक कम्पटीशन होता है जिसमे दोनों के स्टूडेंट्स की एक टीम बनायीं जाती है और आपस में उनसे स्पोर्ट्स करवाए जाते है!
अगर अब इस फिल्म के स्टार्स ककी परफॉरमेंस की बात करे तो राजकुमार राव का नाम अव्वल दर्जे के एक्टर्स में आता है! यह एक ऐसा नाम है, जो अपनी एक्टिंग से आपको कभी निराश नहीं करेंगे और इस फिल्म में भी आपको इनकी परफॉरमेंस बढ़िया हे लगने वाली है! दूसरी तरफ उन्हें कोई भी रोल दिया जाए वो उसे बहुत आराम से निभा लेते हैं. छलांग में भी उन्होंने ऐसा ही किया है.
दूसरी तरफ मोहम्मद जीशान अयूब की कोई भी फिल्म उठाके उनकी एक्टिंग देखली जाए तो वह आपकी उम्मीदों पर खरे ही उतरेंगे! इस फिल्म में दोनों राजकुमार और ज़ीशान दोनों ने बढ़िया एक्टिंग की है! इनके विरुद्ध है नुसरत बरूचा जिनकी खूबसूरती देखके आपके होश उड़ जाएंगे! इन्होने ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है! हालांकि इनका रोल थोड़ा छोटा ज़रूर है लेकिन आप इनके अंदाज़ को भूल नहीं पाएंगे!
आप इस फिल्म को एक बार ज़रूर देख सकते है!