Laxmii Film Review Kya Akshay Ne Kiya Apne Role Ke Sath Insaaf

laxmii review

Review: Laxmii (Laxmmi Bomb)

Platform: Disney Plus Hotstar

Cast: Akshay Kumar, Kiara Advani, Tusshar Kapoor

Director: Raghava Lawrence

Ratings: 2/5

Laxmii फिल्म जिसका पूर्व नाम Laxmmi Bomb था आज रिलीज़ हुई है और दर्शको का अच्छा रिस्पांस अक्षय कुमार को मिलता ही है! यह फिल्म तमिल फिल्म Kanchna की हिंदी रीमेक है और कंचना भी एक हिट फिल्म रह चुकी है और इसके कई पार्ट्स बन चुके है! इसके नाम को लेके यह फिल्म काफी विवाद में रही है जिसका नतीजा फिल्म बनाने वालो के पक्ष में नहीं निकला इसलिए इसका नाम सिर्फ Laxmii रख दिया गया!

Laxmii के निर्देशक राघव लॉरेंस ने बताया की फिल्म का नाम “लक्ष्मी बॉम्ब” रखने के पीछे का कारण यह था की इसका यह नाम फिल्म पर सूट कर रहा था और दर्शक नाम के ज़रिये फिल्म से जुड़े भी रहते! इसका नाम हमने किसी के दिल को ठेस पहुंचाने के मक़सद से नहीं रखा था।

इसकी तमिल हॉरर कॉमेडी की तरह इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने इसमें एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की भूमिका भी निभाई है। अक्षय के विपरीत काम किया है अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने, जिन्हे देख कर ऐसा लगता है की उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है।

अब बात करे अगर फिल्म में एक्टिंग की तो अक्षय कुमार अपने आप में ही एक नाम है, जो किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकता है चाहे उनकी एक्टिंग किसी को पसंद आये या न आये! क्युकी इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगो ने दोनों ही रिस्पांस दिए है! किसी ने कहा की ओवरएक्टिंग है और किसी ने कहा की उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है! हम अपनी राय दे तो अक्षय ने बिलकुल वैसे ही एक्टिंग की है जैसी उन्हें इस फिल्म में रोल दिया गया है क्युकी कंचना में भी कुछ इसी प्रकार की एक्टिंग देखि गयी थी!

इसकी स्टोरी के बारे में ज़्यादा कुछ बताने लायक नहीं है चूँकि यह एक रीमेक फिल्म है और हर रीमेक फिल्म की कहानी उसी फिल्म की तरह होती है जिसपे वह बानी है! लेकिन फिर भी आपको थोड़ा हम बताते है! आसिफ (अक्षय कुमार) एक खुशमिजाज़ व्यक्ति है जो अपने भाई के परिवार के साथ रहता है। अक्षय यानि आसिफ ऐसे लोगो के साथ काम करते है जो भूत जैसे अन्धविश्वास को लोगो के भीतर से दूर भगाते है!

आसिफ का भाई और उसकी बीवी एक कार एक्सीडेंट में मारे जाते है और उनका एक बच्चा होता है, जिसे उनके मरने के बाद आसिफ पाल रहा होता है! आसिफ के ससुर अपनी बेटी और दामाद के रिश्ते को स्वीकार नहीं करते है क्युकी वह हिन्दु होते है और आसिफ मुसलमान! एक दिन शादी की सालगिराह पर प्रिया की माँ का फोन आता है और वह अपनी बेटी को सेह परिवार अपने घर बुलाते है जहा भूतो से जुडी दिक्कत्तों का उन्हें सामना करना पड़ता है!

। एक बार, वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा होता है तो उसे दिखता है की क्रिकेट स्टंप्स पर खून के निशान हैं। बस उसके बाद से उसके साथ अजीबोगरीब चीजें होती रहती हैं। आसिफ इन सबके बाद एक औरत की तरह अजीबो गरीब व्यवहार करने लगता है।

फिल्म में आसिफ (अक्षय) की धरम पत्नी का रोल निभाया है प्रिया (किआरा अडवाणी) ने और साथ ही अक्षय के भाई का रोल निभाया है तुषार कपूर ने! शुरूआती फिल्म आपको थोड़ी स्लो लग सकती है लेकिन एन्ड आपको इसका अच्छा लग सकता है! फिल्म के गाने ऐसे है जो सबको अपनी पसंद के अनुसार ही ठीक लगेंगे! बाकी सह कलाकारों की एक्टिंग अच्छी है! फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है तो इसे आप हॉटस्टार वीआयीपी पर देख पाएंगे! फिलहाल कोविड के कारण देश भरके सिनेमा हाल नहीं खुले है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *