Reji Philip एक ऐसे व्यक्ति जो की वैनकूवर, कनाडा में अपनी फॅमिली के साथ रहते है लेकिन हैं एक भारतीय! इन्होने अपनी पत्नी Anie Philip को शादी की 25th सालगिरह पर पिछले महीने एक गाडी गिफ्ट की, जिसकी कीमत सुनके शायद आपके होश उड़ जाएंगे और हमारा ख्याल है की सभी पत्निया चाहेंगी की उनका पति भी Reji philip जैसे हो जो उन्हें अच्छे अच्छे गिफ्ट दे!
Reji के बेटे रोशन ने इस बारे में जानकारी दी, की उनके पिता ने इनकी माँ को एक Rolls Royce Cullinan गिफ्ट की है, जिसकी कीमत है लगभग 8.2 करोड़ रु। इस महंगे गिफ्ट के बाद Anie Philip पहली भारतीय महिला बन गयी है, जो पूरे उत्तरी अमेरिका में Rolls Royce Cullinan की मालकिन है।
तस्वीरो में आप इस दंपत्ति जोड़ी को Rolls Royce Cullinan कार के साथ देख सकते है जिसका रंग सफेद है, Anie इतनी खुश लग रही है जैसे उनके पति ने उनका सपना पूरा कर दिया हो। Cullinan एक ऐसी कार है जिसे सेफ्टी और आराम दोनों को मद्देनज़र रखके बने गया है! भारत की बात करे तो भारत में Cullinan मुकेश अम्बानी के बेटे पास देखि गयी है।
Rolls Royce Cullinan के फीचर्स की बात करे तो इसका ढांचा एल्युमीनियम का बनाया गया है, जिसमे 6.75-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V 12 इंजन लगा है जो की 250 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार चुटकी बजाते हे पकड़ लेता है। यह इसकी कुछ टॉप की खुबिया है और अगर इस कार के अंदर की खुबिया हम आपको बताये तो आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे लेजिन वो खुबिया ख़तम होने का नाम नहीं लेंगी!
इस कार की कीमत तो इसकी ख़ास बात है ही साथ में आप फोटो में देख सकते है की इस कार की नंबर प्लेट पर भी Reji ने अपनी पत्नी Anie का नाम लिखवाया हुआ है!
बताया जा रहा है की Reji के परिवार के गैराज में यह Rolls Royce Cullinan हे एक मात्र सुपर कार नहीं है। पूरा परिवार ही कारो का दीवाना है और ऐसी खबर भी है की इनके पास 2005 की Hummer H 2, 2016 की पॉर्श, 2019 की लेक्सस NX और मर्सिडीज GL 350 जैसी और भी बहुत सारी सुपर कार्स है।