Hero Electric Scooter Free Me Ya Bus Rs 2,999 Me Apne Ghar Le Jaaye

भारत में पिछले कई सालो से इलेक्ट्रिक वाहनों ( electric vehicles ) को बाजार में बेचने की कोशिश की जा रही है और लोगो को इसकी अच्छाइया बताई जा रही है! लेकिन साल 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में जमकर प्रमोट किया गया था। बहुत सारी कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतारे जिसमे कार, मोटरसाइकिल और स्कूटर शामिल थे! लेकिन कोई भी कंपनी अपने वाहनो को काम कीमत पर बेचने को त्यार नहीं थी!

 

लेकिन लोगो को यह समझना होगा की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलने में कम खर्च आता है। इनमे बार बार पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं होता, आपको बस इसे एक बार चार्ज करना है और आपका स्कूटर कई किलोमीटर चलने के लिए त्यार हो जाता है। भारत में हीरो मोटर कम्पनी को कौन नहीं जानता, बता दें कि हीरो ने हालही में लोगो के हिसाब से कई प्रकार के स्कूटर बाजार में उतरे है! लेकिन दिक्कत यह है की उसे लॉकडाउन की वजह से ज्यादा खरीद दार नहीं मिल रहे थे!

 

भारत की कई जगहों पर अभी लॉक डाउन जारी है और कई जगहों पर थोड़ी छूट दी जा चुकी है! ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटरो को बेचने के लिए नई स्कीम शुरू की है, जिससे उसके साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुड़ सकते है। यह स्कीम इसलिए शुरू की गयी है जिससे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ( Hero Electric scooter ) की बिक्री बढ़ा सके। ( Hero Electric offer )

अभी हाल ही में कंपनी ने क्लीन एयर मिशन‌ 2020  ( Clean air Mission 2020 ) शुरू किया है। इसका यह मतलब है की कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है ताकि उसके स्कूटर लोग ज्यादा ख़रीदे। इस मिशन के साथ साथ हीरो इलेक्ट्रिक अपने हर 50 वे ग्राहक को यह स्कूटर फ्री में देगी।

 

कमपनी कहती है की आप इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदके 3 साल में लगभग 1,48,490 रु बचा सकते है अगर आप इसे पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर के खर्चे से मिलेंगे तो! निचे दी गयी फोटो के जरिये आप इसे समझ सकते है!

hero electric savings

यह ऑफर कंपनी ने 1 जून से लेकर 20 जून तक सीमित रखा है, जिसमे आप इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ऑनलाइन बुक कर सकते है इनकी आधिकारिक वेबसाइट से वो भी मात्र रु 2,999। इन स्कूटर्स में Flash, Optima, Nyx, Dash, और Photon जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। इनमे से कोई भी स्कूटर आप मात्र रु 2,999 में बुक करा सकते है और आप अगर इनके लकी 50 वे ग्राहक है तो आपको यह स्कूटर फ्री में भी मिल सकता है! हीरो इलेक्ट्रिक आपको सभी Ebikes खरीदने पर ₹3000 का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *