Table of Contents
सिनेमा चलाने वाली कंपनी INOX भारत में क्रिकेट पसंद करने वाले दर्शकों को स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करने वाली है, इसकी सिनेमा स्क्रीन पर ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के लाइव मैचों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इंग्लैंड और वेल्स द्वारा आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 12 वां संस्करण 30 मई से शुरू होगा। टूर्नामेंट का समापन 14 जुलाई को होना है।
ऐसा नहीं है की INOX सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खेले जाने वाले सभी नौ लीग मैचों को ही दिखाएगा, बल्कि वह सभी देशो के बीच होने वाले मैच यहाँ तक की सेमीफाइनल, फाइनल और कुछ मार्की लीग मैचों का प्रदर्शन भी करेगा। मल्टीप्लेक्स चेन मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, इंदौर, वडोदरा, सूरत, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद के मल्टीप्लेक्स में लाइव मैच दिखने के लिए तैयार है।
1st ICC worldcup match
30 मई से शुरू होने वाले मैच से जो England और Southafrica के बीच होगा, से आप अपनी टिकट INOX एप्प और INOX वेबसाइट से बुक करा सकते है! भारत में जिन भी स्थानों पर INOX हॉल है वह आप इन मैच का लुत्फ़ उठा सकते है!
Ticket Price of INOX stadium
अगर हम भारत की राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहाँ INOX के 2 हाल में ही ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे से एक है INOX Janak Place और दूसरा है INOX Nehru Place. Janak Place में एक टिकट की कीमत लगभग Rs. 650 है और Nehru Place में एक टिकट की कीमत लगभग Rs. 920 है! इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप आगे की सीट ले या फिर पीछे की! सभी जगह की कीमत एक सामान राखी गयी है!
अब आप सोच रहे होंगे की ये तो बहुत महंगा है! लेकिन यह भी तो सोचिये की मैच का टाइमिंग आम फिल्म की तरह 2 से 3 घंटे का नहीं है बल्कि ये टाइमिंग लगभग 9 घंटे का है! अभी यह खुलासा नहीं किया गया है की इसकी सीट्स कैसी होंगी! अगर हम मान के चले की इसकी सीट्स वैसे ही होंगी जिसपर हम फिल्म देखते समय बैठते है तो यह आपको देखना होगा की आप 9 घंटे ऐसी सीट्स पर बैठ सकते है या नहीं!
Timing of INOX stadium matches
देश के सभी शहरों में यह मैच एक ही टाइम पर दिखाया जाएगा तो है मैच शुरू होने का समय 2.15pm. लेकिन आप थोड़ा जल्दी जा सकते है ताकि आप हॉल में एंट्री बिना किसी रुकावट के ले सके!
आलोक टंडन, सीईओ – आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने कहा: “यह क्रिकेट विश्व कप, आईनॉक्स भारत का सिनेमाई क्रिकेट स्टेडियम होगा, जो क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचकारी और एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। क्रिकेट भारत में एक धर्म है और विश्व कप एक बड़ा त्योहार है और हमें खुशी है कि हम एक स्टेडियम में मैच लाइव देखने के समान उत्साह और ऊर्जा उत्पन्न कर पाएंगे। हम सैकड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को, हमारे सभागारों में आराम से मैच देख रहे हैं, और टीम इंडिया के लिए खुश हो रहे हैं। देश भर में हमारी विशाल स्क्रीन टीम इंडिया के मैचों और क्रिकेट विश्व कप के उन्माद को एक नए स्तर पर ले जाएगी। हमें यकीन है कि हमारे प्यारे कस्टमर हमारे मल्टीप्लेक्स को इस खेल के रोमांच को महसूस करने के लिए रोमांचित होंगे। ”
India vs Pakistan match world cup 2019
क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक मैच तो 16 June 2019 को होगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बजे से शुरू होगा! हो सकता है की इस दिन आपको INOX में सीट न मिले! इसलिए हमारा कहना यही होगा की इस दिन की टिकट आप पहले ही बुक करले जब इस मैच की बुकिंग खुले! क्युकी भारत पाकिस्तान माँ मैच ही ऐसा है जो हमे एक युद्ध की तरह लगता है और उसका मजा भी हम ऐसे लेते है जैसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच न जीतके युद्ध का मैदान जीत लिया हो! चाहे इस देश के नेता कितना भी भारत पाकिस्तान पर राजनीती करले और बोले की पाकिस्तान के साथ भारत का मैच नहीं होने देंगे लेकिन क्रिकेट प्रेमी सही मायने में ऐसे मैचों का इंतज़ार करते है जिसमे भारत पकिस्तान आमने सामने हो!
यह भी पढ़े
- अथिया शेट्टी को ऐसे कपड़ो में देख के चौक जाएंगे आप
- आर्टिकल 15 फिल्म रिलीज़ डेट
- व्हाट्सप्प में दिखेंगे आपको 2020 से विज्ञापन
No Comments