वैसे तो कंपनी साल के आखिर में गिफ्ट बाटती नज़र आती है, लेकिन Epic Games Store ने इसे गलत साबित कर दिया है और मई से लेकर जून तक फ्री गेम्स बाट रहा है। हाल ही में Epic games Store ने ऐसा काम कर दिखाया जो की अभी तक किसी और कंपनी ने नहीं किया था! उसने GTA V को 14 मई को पूरी दुनिया के लिए फ्री कर दिया था और वो भी उसके प्रीमियम वर्ज़न को!
हालांकि लोगो ने विजिट कर करके epic games की वेबसाइट को क्रैश कर दिया था लेकिन अंत में सब ठीक होने के बाद लोगो ने फ्री GTA V का लुत्फ़ उठाया। अब इसके बाद Epic Games एक और game सबके लिए फ्री में लाने वाला है, चलिए जानते है की अब कोनसी गेम है जो वो अपने प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने जा रहा है!
Epic games Store की नयी mystery game को लेकर इंटरनेट पर लीक जारी है और एक ऐसा ही लीक GTA V के बाद हमे दुबारा देखने को मिला है। गेम इंडस्ट्री में ऐसी जानकारिया देने वाले ट्विटर यूजर निबेल ने शेयर किया है की, epic games की अगली mystery game जो की 21 मई को रिवील की जाएगी वो है Civilization VI.
Rumor: next free games on the Epic Games Store are
— Nibel (@Nibellion) May 15, 2020
Civ VI (May 21)
Borderlands: The Handsome Collection (May 28)
Ark Survival Evolved (June 4)https://t.co/mtAIGfSmHk pic.twitter.com/IKlbCDJSlx
निबेल ने बताया की मई से लेकर जून तक The Epic Games Store 4 free games अपनी वेबसाइट पर डालेगा! जिसमे से पहली उसने 14 मई को डालदी जो थी GTA V, उसके बाद 21 मई को डाली जाएगी Civilization VI, इसके बाद 28 मई को डाली जाएगी Borderlands: The Handsome Collection, और आखिर में 4 जून को डाली जाएगी Ark: Survival Evolved. हालांकि इन आने वाली गेम्स की अभी एपिक गेम्स द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है!
GTA V को भी लोग ऐसे ही समझ रहे थे की यह सिर्फ एक अफवाह है नहीं तो कौन 8,000 रु की गेम फ्री में देता है! इस गेम के फ्री होते ही जब epic game website का सर्वर जैम हुआ तो लोगो ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला! इससे यही साबित होता है की हम सभी को मुफ्त की गेम कितनी पसंद हैं, चाहे लोग इस गेम को खेले या ना खेले लेकिन डाउनलोड सभी करेंगे।