Hyundai Creta 2023 Is Din launch Hogi India Me

Hyundai Creta 2023

Hyundai Creta 2023 के नए मॉडल को में भारत में लॉन्च करने की सम्भावना जताई जा रही है! Hyundai Creta के इस मॉडल को फेसलिफ्ट मॉडल कहा जा रहा है जो की एक नए रूप में आपके सामने पेश की जाएगी! फिलहाल इस कार का फेसलिफ्ट मलेशिया के बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है और इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है! ऐसा कहा जा रहा है की मलेशिया के बाद हुंडई कंपनी ने इस SUV को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग की है!

 

Hyundai एक South korean car निर्माता कंपनी है और इसकी गाड़िया भारत में बहुत बड़े पैमाने पर बिकती है! Hyundai ने मलेशिया में अपने व्हीकल लाइन-अप को तेजी से अपडेट कर लिया है! Creta ही नहीं बल्कि Hyundai ने अपनी काफी कार्स को एक नया डिज़ाइन दिया है, जैसे कुछ महीने पहले Hyundai ने अपनी कार Grand i10 NIOS का फेसलिफ्ट बाजार में उतारा था और हाल ही में उसने Verna का फेसलिफ्ट भी भारतीय बाजार में उतारा! Hyundai अपनी मशहूर SUV CRETA को एक नए अंदाज में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है! मलेशिया के बाजार में इस नयी SUV को काफी पसंद किया जा रहा है और कई यूट्यूब चैनल वालो ने इस नयी Creta की वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड की है जिसमे इस कार का नज़ारा देखते हे बन रहा है!

Hyundai Creta का दूसरा जेनरेशन मॉडल कंपनी ने सन 2020 के मार्च में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था! लेकिन इस कार के लॉन्च होने के कुछ समय बाद पुरे विश्व भर में कोरोना महामारी फ़ैल गयी थी और उसके बाद लॉकडाउन का संकट छा गया था! भारतीय कस्टमर्स अब इस मॉडल का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है! फिलहाल ये कहना मुश्किल है की Creta 2023 को किस महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा!

 

Hyundai Creta एक ऐसी कार है जो अपने सेग्मेंट में काफी प्रचलित है और राजा बनके बैठी है! अब कहा ये जा रहा है की इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में एक फ्यूचरिस्टिक लुक लेके आएगा और इसके इंटीरियर और एक्सटेरियर में भी काफी बदलाव ककिया गया है! आपने अगर Hyundai Tucson को देखा हो तो हम आपको बता दे की Creta 2023 को उसी से प्रभावित होक डिज़ाइन किया गया है!

Hyundai Creta 2023 All Colors

  1. Titan Grey Metallic
  2. Creamy White Pearl
  3. Galaxy Blue Pearl
  4. Midnight Black Pearl
  5. Dragon Red Pearl

Hyundai Creta 2023 Size

लंबाई – 4,315 मिमी

चौड़ाई – 1,790 मिमी

उंचाई – 1,630 मिमी

व्हीलबेस – 2,610 मिमी

Hundai Creta 2023 Features

इस कार में पावर विंडो और बेहतर साउंड के लिए 4 स्पीकर-दो ट्वीटर दिए गए हैं! जिसे आप  8 इंच के ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के माध्यम से कंट्रोल कर सकते है! TFT डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है! इसके साथ हे इसमें (एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले) एयर कंडीशनर इत्यादि जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *