Newyork Me Hua Do Billiyo Ko Corona Sankraman Paaltu Janwaro Me Yeh Pehla Maamla

पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना के संकट काल से गुज़र रही यही और इसका केहर अभी भी दुनिया के कई शहरों में जारी है! अमेरिका का मानना है की यह वायरस चीन के वुहान से निकला है और दुनियाभर में इसने लोगो का घर से बहार निकलना मुश्किल कर दिया है! इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो है Lockdown. अभी तक तो यह कहा जा रहा था की यह वायरस सिर्फ इंसान से इंसान में ही फ़ैल रहा है लेकिन अब कहा जा रहा है की ये जानवरों में भी पाया जाने लगा है! पिछले दिनों यह खबर आयी थी की एक बाघ में कोरोना वायरस पाया गया है और अब शेरो की ही प्रजाति यानी दो बिल्लियों में कोरोना का मामला सामने आया है जो की पालतू थी!

 

दो बिल्लियों में कोरोना की खबर अमेरिका के न्यूयॉर्क से आयी है! वहा की एक न्यूज एजेंसी जिसका नाम है ANI, उसने कहा की अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान दिया है कि पालतू जानवरो के बीच संक्रमण का यह पहला मामला है जो अमेरिका में फैला है! बताया जा रहा है की दोनों बिल्लियों जो न्यूयॉर्क की है इन्हे कोरोना पॉजिटिव पाया गया!

 

ऐसा बताया गया की बिल्लियों के मालिक ने दोनों बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ देखि, जिसके बाद उनेह टेस्ट के लिए ले जाया गया जो पॉजिटिव निकला! यह पता लगते ही तुरंत उन बिल्लियों का इलाज शुरू कराया गया! ऐसा कहा जा रहा है की जल्द ही दोनों बीमारी से ठीक हो जाऐंगी! बिल्लियों जिस घर में रहती थी वो और उनके आस पास रहने वाले लोगो को भी अब संक्रमण होने का अंदाज़ा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *