महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी खबर निकल के आयी है जिसे सुनने के बाद आपको शायद घिन्न आने लग जाए! जी हाँ आप कुछ भी खाने मार्किट में जाते है तो सबसे पहले यही देखते है की क्या दुकानदार साफ़ तरीके से आपको खाने का सामान परोस के दे रहा है या नहीं ख़ास कर अगर वह दुकानदार रेहड़ी या पटरी पर खाने का सामान बेच रहा है। एक ऐसा ही वीडियो सामने निकल कर आ रहा है, जिसने पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की एक पुचका वाला टॉयलेट के पानी का उपयोग करके ‘पानी पूरी’ तैयार करते दिख रहा।
पानी पूरी मुंबई ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड है! और मुंबई के विक्रेता ने अपनी दुकान का नाम भी इसी से मिलता जुलता रखा था जो था ‘मुंबई का स्पेशल पानी पुरी वाला’। स्ट्रीट फ़ूड वाले लोग आते जाते कही भी चीज़े बेच देते है लेकिन वैसे उन्हें एक ही जगह ज्यादातर दुकान लगाए देखा जा सकता है! इसलिए इस विक्रेता को भी ज्यादातर कोल्हापुर में रंकला झील के पास पानी पूरी बेचते देखा जाता था और वह पानी पुरी प्रेमियों को लम्बी कतार में खड़ा देखा जाता था। लेकिन एक दिन किसी ने इस पानी पूरी वाले की एक वीडियो उतरी जिसमे इसे टॉयलेट का पानी इस्तमाल करते देखा जा सकता है! जी हाँ यह वीडियो सोशल मीडिया पे तहलका मचा रही है!
His stall is named ‘Mumbai Ki Special Pani Puri’.https://t.co/j5mTM3bzon
— StoryPick (@StoryPicker) November 7, 2020
ऐसी वीडियो वैसे भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती है और इस वीडियो के साथ भी ऐसा ही हुआ और इसे देखर लोग आग बबूला हो गए और कुछ लोगो ने चुटकी भी ली और मीम्स भी बनाये। वीडियो देखने के बाद लोगो ने उन्होंने विक्रेता की गाड़ी पर हमला किया और उसकी दुकान को तेहेस नेहेस कर दिया।
ऐसा नहीं है की इस तरीके की घटना पहली बार देखि गयी हो बल्कि इससे पहले भी ऐसा देखा गया है की लोगो ने गंदे पानी का इस्तमाल करके खाने की चीज़ बनायीं हो! मुंबई की ही एक घटना की बात करे तो, यहाँ पहले भी खाना बनाने के लिए रेलवे स्टेशन के शौचालय से पानी का इस्तमाल किया जा चुका है!
इसी तरह की घटना एक यह भी देखि गयी थी की एक रेहड़ी वाले ने गंदे बर्तनो को धोने के लिए पास में बह रहे नाले के पानी का इस्तमाल किया था! यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गयी थी! वैसे तो यह कहना मुश्किल है की छोटे विक्रेता ऐसा आखिर करते क्यों है! क्या उनके पास साफ़ पानी की सप्लाई नहीं होती या फिर वह पैसे बचने के लिए लोगो के स्वस्थ्य के साथ भी खेल सकते है! इसीलिए यह कहना मुश्किल है की ऐसे मामलो से कब हमे छुटकारा मिलेगा! सर्कार ने भी कुछ ठोस कदम ऐसे मामलो में कभी उठाये नहीं है!