Rehana Fathima एक ऐसा नाम है जो अपने विवादों के लिए जाना जाता है। Rehana एक 33 वर्षीय शादी शुदा महिला है जो women rights activist हैं! यह हाल ही में चर्चा में तब आयी जब इन्होने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिस वीडियो में यह ऊपर से नग्न अवस्था में थी और अपने शरीर पर अपने बच्चो से पेंटिंग करा रही थी, जिसमे इनकी एक लड़की और एक लड़का शामिल था।
यह वीडियो सोशल मीडिया पे आग की तरह फैला और चर्चा का विषय बन गया! आप इस वीडियो को YouTube पर भी देख सकते है और फेसबुक पर भी क्युकी यह दोनों जगह शेयर किया गया था! कुछ लोगो को यह बहुत बुरा लगा और उनमे नाराज़गी पैदा हो गयी! जिसने भी वह वीडियो देखा उसने यही कहा की ऐसे कामो के लिए अपने बच्चो को बीच में लाना ज़रूरी नहीं है और वो भी तब जब आप उस वीडियो को सोशल मीडिया पर दाल रहे है, जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
Rehana साउथ इंडिया के कोच्चि शहर में कार्यकर्ता है और इन्होने अपने बचाव में कहा की उनके बचे बड़ी मुश्किल से पेंट कर रहे थे जब वह लेती हुई थी क्युकी इनकी आँखों में इन्फेक्शन था। उन्होंने लिखा, “कोई भी बच्चा जिसने अपनी मां की नग्नता और शरीर को नहीं देखा है, किसी भी दूसरी महिला शरीर का दुरुपयोग कर सकता है। इसलिए, महिलाओं के शरीर और कामुकता को लेके जो लोगो के मन में गलत विचार होते है इसको रोकने के लिए अपने घर से ही इस बीमारी को ख़तम करने की पहल करनी चाहिए।
जैसे ही इस वीडियो ने तूल पकड़ी तो केरल स्टेट कमीशन ने बाल अधिकार संरक्षण के तहत पुलिस की सहायता से Rehana पर केस फाइल करने को कहा जो की POCSO अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत था। Activist के खिलाफ आईटी एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत तिरुवल्ला और एर्नाकुलम के पुलिस स्टेशनों में कई एफआईआर दर्ज कर दी गई।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब फातिमा सुर्खियों में आयी हो। 2014 में, भी इन्होने सुर्खिया बटोरी थी जब इन्होने अपने पार्टनर मनोज के श्रीधर के साथ पुलिस के खिलाफ कोच्चि में प्रोटेस्ट किया था जिसका नाम था “kiss of love”. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करे तो पूरा इंस्टाग्राम इनकी नग्न फोटो से भरा है। जिसमे से कुछ तस्वीरें आप निचे देख सकते है..