June July Me Bharat Me Corona Case Badhenge Ya Khatam Hone Jane Kya Kehte Hai Health Minister

जून-जुलाई में कोरोना की महामारी भारत में सबसे ज़्यादा होगी या फिर जून-जुलाई में भारत कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, इसे लेके मिली जुली प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही है और हर भारतीय यही जानने को बेताब है की इन दोनों में से भारत में आखिर होगा क्या! हालांकि सभी यही चाहते है की कोरोना भारत से चला जाये बल्कि भारत ही क्या पुरे विश्व से ख़तम हो जाये और इस पर सभी देश के वैज्ञानिक काम भी कर रहे है! चलिए हम आपको बताते है जून-जुलाई में क्या होने वाला है! ज़रा ध्यान से पढ़िएगा..

क्या जून-जुलाई में कोरोना के केस बढ़ेंगे?

चलिए जानते है की इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा! वैसे तो भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सही समय पर सही कदम उठाये गए थे, जिसे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, ने भी सराहा है! उन्होंने कहा कि हमने दूसरी दुनिया से पहले कोरोना को रोकने के लिए कदम उठा लिए थे, इस लिए भारत में दुसरे मुल्को के मुक़ाबले काम केस है!

 

अब तक आकड़ा यह बताता है की भारत में लगभग 55000 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं, जिसमे मरने वालो की संख्या लगभग 1850 है और 16000 से ज़्यादा लोग ठीक हुए हैं! यह आकड़ा देख के हम कह सकते है की भारत का रिकवरी रेट लगभग 30% है! भारत की आबादी देखि जाए तो यह 20 बड़े देशों के बराबर मानी जाती है! इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी हम दूसरों देशों के मुकाबले कम संक्रमित हैं!

ऐसा कहा जा रहा है की भारत में यह कोरोना केस और भी काम होते अगर तबलीगी जमात के लोगो ने थोड़ी सावधानी बरती होती! अगर भारत देश के अंदर की बात की जाए तो भारत में ऐसे कई हिस्से है जिनमे बाकियों की तुलना में कोरोना के मामले ज्यादा हैं जैसे मुंबई! और दूसरी तरफ ऐसे भी हिस्से है जहा जो कोरोना मुक्त हो गए है जैसे की गोआ! मुंबई की अगर हम बात करे तो इस जगह कई घनी आबादी वाले इलाके है जिसमे से धारावी की झोपड़ पट्टियां एक है, यहां पर छोटी-छोटी जगह है जहाँ लाखों लोगो का रहेन सेहेन चलता हैं.! इसलिए ऐसी जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर पाते है! लेकिन सवास्थ्य मंत्री का कहना है की जल्दी ऐसे इलाकों में भी हालात सामान्य देखने को मिलेंगे!

 

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपने बयां में कहा था कि भारत में जून-जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले होंगे. इस पर डॉ. हर्षवर्धन काफी पॉजिटिव दिखे और उन्होंने कहा की फिलहाल तो मैंने डॉ. गुलेरिया के साथ इस बारे में बात नहीं की है लेकिन मुझे आशा है कि आने वाले समय में हम कोरोना पे जीत हासिल कर लेंगे!

क्या कोरोना जून-जुलाई में भारत से ख़त्म हो जाएगा?

दूसरी तरफ विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के डॉक्‍टर डेविड नबारो ने भारत के बारे में जानकारी दी और कहा की भारत के लोगो लिए अब अच्‍छी खबर आने वाली है। उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना के केस अब काम होने को है। लेकिन उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा की जुलाई के आखिर में इस महामारी के केस देश में जबरदस्त स्‍तर पर होंगे। यह बात डॉक्‍टर डेविड ने एक न्‍यूज चैनल पर बात करते हुए बताई। इस तरह देख जाए तो दोनों ही बातें भारत में होने वाली है, एक बार कोरोना की लेहेर ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रभावित करेंगी और फिर इसका ग्राफ धीरे धीरे निचे गिरता जाएगा।

 

इससे यही पता चलता है की कोरोना वायरस को रोकना बहुत ही मुश्किल है, क्युकी यह वायरस किसके शरीर में है इसका पता जल्दी नहीं चलता और जब तक पता चलता है तब तक वह व्यक्ति दुसरे लोगो तक यह बीमारी ट्रांसफर कर चूका होता है।

No Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *