Table of Contents
Hotshots एक नयी app है जिसमे आप Web Series देख सकते है और साथ ही कई प्रकार की वीडियो भीं देख सकते है! इसकी वीडियो आप App और website दोनों में देख सकते है! यह एक ऐसी video streaming app है जिसमे आप कुछ गरमा गरम सीरीज़ या वीडियो भी देख सकते है! एक यह कारण भी है जिससे यह App इतनी चर्चा में है! इसके subscription plans की आज हम बात करेंगे और जानेंगे की क्या इसका subscription लेना सही रहेगा और साथ ही जानेंगे की इसमें किस तरह की web series होती हैं!
Hot Shots app एक video streaming app है जिसका subscription हमे थोड़ा महंगा लगा और अजीब भी! वो इस लिए की इसमें आप महीने या साल का subscription नहीं ले सकते है! आपको इसमें हर video देखने के लिए coins का प्रयोग करना पड़ता है! अब आप सोच रहे होंगे की यह coins क्या चीज़ है, घबराये नहीं हम आपको बताते है! यह coins आप कह सकते है की points की तरह है जो आपको तब मिलेंगे जब आप Hotshots का अकाउंट रिचार्ज कराएंगे! Hot Shots पर sign up करने पर यह app आपको 50 coins देता है जिससे आप शायद एक video भी न देख पाए! इसलिए आपको video देखने के लिए रिचार्ज तो करना ही पड़ेगा!
यह भी पढ़े: Kooku App Subscription
Hot Shots App को आप वैसे तो google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन डाउनलोड करने के बाद आपको एक अकाउंट बनाना होगा। उस अकाउंट बनाने के बाद आपको उसे रिचार्ज करना होगा! एक वीडियो देखने के इसमें लगभग 100 coins (approx) लगते है! वह वीडियो देखने के बाद 100 points आपके account से घट जाते है! Hotshots App के Subscription Plans कुछ इस तरह से है जिसे आप निचे दी गयी फोटो में भी देख सकते है!
Hotshots Subscription Plans
- 150 Coins = $2.49 (Rs 180)
- 230 Coins = $3.99 (Rs 300)
- 475 Coins = $7.99 (Rs 600)
- 666 Coins = $10.49 (Rs 800)
- 2089 Coins = $29.99 (Rs 2300)
- 4449 Coins = $58.42 (Rs 4400)
Hotshots Originals
- Do It For Me
- Tharki chotu
- Intercourse 3
- Kill Him
- Blind Date
- Paying Guest
- Love Duo
- Aisa Bhi Hota Hai
Hotshots App Free Coupon
अब अगर हम बात करे Hotshots app Free subscription की, तो हम आपको बतादे की इसका subscription किसी coupon के through या फिर किसी और तरीके से फिलहाल नहीं लिया जा सकता है! Hotshots app में हमे कोई भी coupon redeem की सुविधा नहीं दिखी! हो सकता है की आने वाले दिनों में Hot shots app में coupon redeem करने की सुविधा दे दी जाए, इसी लिए आप इस आर्टिकल से जुड़े रहे ताकि अगर ऐसी कोई सुविधा आती है तो हम उसे जल्दी अपडेट ज़रूर करेंगे! फिलहाल कोई तरीका नहीं है की आप इसे फ्री में देख सके!