बेनाफ्शा सूनावाला एक चर्चित नाम है जिन्होंने बिग बॉस 11 में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था और वही से इनको पुरे भारत में पहचान मिली! इससे पहले बेनाफ्शा सूनावाला MTV के बहुचर्चित शो स्प्लिट्सविला और रोडीज़ में भी दिखी थी! फिलहाल यह चिल करने के मूड में नज़र आ रही है वो भी गोवा में, जी हाँ यह गोवा में छुट्टियां मना रही हैं और वह के समुद्री तटों पर गर्मी बढ़ा रही हैं। इन्होने अपने इंस्टाग्राम पर गोवा की फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की जिसको देखके गोवा के साथ साथ इंटरनेट पर भी माहौल गरम हो गया! बेनाफ्शा को एक छोटी सी बिकिनी में देखा जा सकता है जिसे देखकर इनके फैंस का कहना था की इन्होने इंटरनेट पर आग लगा दी है!
View this post on Instagram
बेनाफ्शा अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और लगातार उस पर अपने फैंस के लिए फोटोज पोस्ट करती रहती है! इन्होने अपने कैप्शन में लिखा की यह बीच के लिए पैदा हुई है (Born For The Beach).
View this post on Instagram
अफवाहे उड़ रही है की बेनाफ्शा अपने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा से ब्रेकअप होने के बाद गोवा में छुट्टियां मना रही है, जो इन्ही के साथ बिग बॉस के घर में इनसे मिले थे! टीवी पर इन दोनों ने सिर्फ अपनी दोस्ती ही राखी थी और उससे आगे नहीं बढे थे लेकिन बिग बॉस के घर से बहार निकलने के बाद दोनों की नज़दीकया बढ़ी और सोशल मीडिया पर इन्होने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलेआम बता दिया!
View this post on Instagram
हालाँकि, अब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और साथ में अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी इंस्टाग्राम से हटा दी हैं।
बेनाफ्शा सूनावाला एक (22 वर्षीय) लड़की है, जो की पारसी खानदान से तालुक रखती है। इन्होने एमटीवी इंडिया के साथ वीजे के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इन्होने रोडीज़ एक्स 4 (2016) में भी भाग लिया।