Dugni Teji Se Prajnan Karta Hai Corona Ka Naya Strain

corona new strain

UK से आया नया कोरोना वायरस जिसे कोरोना का नया वैरिएंट भी आप कह सकते है काफी चर्चा में है! यह वायरस काफी तेजी से फ़ैल रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है! हाल ही में UK से भारत आये कई लोगो में यह नया स्ट्रेन पाया गया और उन सभी को इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती कर दिया गया! एक नयी स्टडी से पता चल रहा है की यह वायरस बहुत तेजी से प्रजनन कर रहा है! वैज्ञानिकों ने जब इसकी स्टडी की तब उन्हें पता चला की यह उनकी उम्मीद से कई तेजी से प्रजनन कर रहा है!

 

इसी प्रजनन क्षमता के कारण यह कहा जा रहा है की यह नया वायरस पुराने कोरोना वायरस की तुलना में ज्यादा तेजी से फ़ैल सकता है! यह स्टडी ब्रिटेन में की गयी और पता किया गया की कैसे यह कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बिलकुल अलग है! चलिए हम आपको बताते है की इन दोनों स्ट्रेन में क्या अंतर है और कैसे आप इसकी चपेट में आने से बच सकते है!

 

अगर शुरुआत करे इस नए स्ट्रेन की प्रजनन क्षमता से तो इसका अध्यन प्रोफेसर एक्सेल गैंडी ने किया जो की लंदन इंपीरियल कॉलेज में प्रोफेसर है और उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में मिले इस वायरस के प्रजनन करने की गति 1.1 से 1.3 के बीच है. जबकि, साइंटिस्ट इसके प्रजनन की गति को 0.6 से 1.0 के बीच में आंक रहे थे! इन्होने बताया की यही वजह है की यह नया स्ट्रेन ज्यादा तेजी से फ़ैल रहा है, क्युकी वक़्त के साथ इस कोरोना वायरस ने भी अपने आपको बदल लिया है!

 

प्रोफेसर ने बताया की प्रजनन को अंग्रेजी में (Reproduction) कहते है और इसका दूसरा नाम R Number हैं! इस स्टडी में यह पता चला की यह नया स्ट्रेन नवंबर में इंग्लैंड में तीन गुना तेजी से फैला, जिसका किसी को अंदाज़ा तक नहीं हुआ! जबकि पुराना कोरोना वायरस इससे कई गुना काम फैला! आप यही से अंदाज़ा लगा सकते है की इन दोनों वायरस में कितना अंतर है और इनके फैलने की गति कितनी ज़्यादा है! यह भी पता चला है की इस नए वायरस की वजह से ब्रिटैन में लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं!

 

हाल ही में भारत में कोरोना वायरस की तीसरी वेव आयी थी जिससे कई लोग प्रभावित हुए थे, ऐसे ही इंग्लैंड में कोरोना की यह दूसरी वेव थी! जिसके आने के बाद यह पता चला की जो लोग इस वेव की चपेट में आये थे उनमे से ज्यादातर में नया कोरोना वायरस का स्ट्रेन पाया गया! अब जितने की पेशेंट हस्पताल में आ रहे है उनमे से ज्यादातर को नया कोरोना हुआ है! लेकिन फिलहाल यह नहीं पता चला है की इन नए कोरोना वाले लोगो को पहले पुराना कोरोना हुआ था या नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *