क्या आप भी जानना चाहते है की 2020 का IPL कब खेला जाएगा, तो हम आपको बताते है! वैसे तो इस साल T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह अब मुश्किल लग रहा है! वैसे तो सरकार ने नियम बनाया है की किसी भी मैच में सिर्फ खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी और स्टेडियम में एक भी दर्शक को आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी! लेकिन भी फिर T20 वर्ल्ड कप इस साल शायद ना हो पाए!
T20 वर्ल्ड कप के ना हो पाने की खबर दी गयी है BCCI एपेक्स काउंसिल मेंबर अंशुमान गायकवाड़ द्वारा! इन्होने कहा की इस साल मुश्किल है की T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाये! लेकिन साथ ही गायकवाड़ ने बताया की हो सकता है की इस साल वर्ल्ड कप की जगह हमे IPL का आयोजन देखने को मिले! हालांकि यह तय करेगा की भारत में कोरोना वायरस को लेकर क्या हालात बने हुए है!
अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बतादे की अंशुमान गायकवाड़ इंडियन क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके है! इन्होने कहा कि क्रिकेटर्स को अपनी मानसिक ताकत का पूरा इस्तमाल करना होगा तभी इंसान इस महामारी से दो दो हाथ कर सकता है! गायकवाड़ ने कहा
मेरा अंदाज़ा है की इस साल T20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा. IPL भी शायद तभी हो पाए अगर भारत में COVID-19 को लेकर हालात काबू में हो! इसलिए यह पूरी तरह भारत के हालात पर निर्भर करेगा. इस साल IPL हालात को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में हो सकते है, जब T20 वर्ल्ड कप होना था! अगर वर्ल्ड कप रद्द किया जाता है, तभी IPL का आयोजन मुमकिन होगा.’
#IPL2020 could be held in Oct-Nov if T20 World Cup doesn’t take place”-#BCCI apex council member #AnshumanGaekwad pic.twitter.com/ikjAZpFTCt
— TNN (@TnNewsNetwork24) May 20, 2020
गायकवाड़ का कहना है की कोरोना के जाने के बाद का जीवन एकदम नया होगा, लेकिन वही दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा है की अब हमे कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी और यह वायरस अब हमारी ज़िन्दगी से कभी नहीं जाने वाला! जब तक इस वायरस से निपटने की दवाई नहीं बनती तब तक कोरोना हमारे बीच ही रहेगा!
उन्होंने कहा
‘क्रिकेट में वो पहले वाली बात नहीं रह जाएगी, अब सब कुछ बदल जाएगा! स्टेडियम में खिलाड़ियों के अलावा कोई दर्शक नहीं दिखेगा! क्रिकेटर्स को भी ऐसी आदत नहीं है की उन्होंने कभी दर्शको के बिना मैच खेला हो! कहा जाये तो ये एक नए तरह का क्रिकेट होगा! क्रिकेट कब शुरू होगा इसका सटीक जवाब कोई नहीं दे सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है की क्रिकेट दुबारा शुरू होने में कुछ समय और लगेगा!