लॉकडाउन के चलते सभी सेवाओं पर असर साफ़ देखा जा सकता था! लेकिन सूत्रों के हवाले से एक नयी खबर निकलके सामने आयी है के अगर आने वाले दिनों में आप फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदते है तो वह आपको कुछ 6 महीने फ्री की एक सर्विस दे सकता है! कितने लोग है जो किसी भी e-commerce से कुछ खरीद नहीं पा रहे थे क्युकी सरकार ने सिर्फ essential चीज़ो की डिलीवरी को ही मंज़ूरी दे रखी थी! लेकिन अब ऐसे लोगो की चांदी होने वाली है और यह कहा जा रहा है की इनके लिए यह सबसे अच्छा वक्त है।
फ्लिपकार्ट पर इस वक्त एक बढ़िया ऑफर दस्तक दे रहा है। आज यानि 17 मई के बाद हो सकता है के लॉकडाउन के नियमो में कुछ बदलाव किया जाए और e-commerce कंपनी फ्लिपकार्ट से आप टीवी या मोबाइल खरीदने में समर्थ हो तो इससे आपको एक खास फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़े – GTA V Free Me Kaise Le
Youtube 6 Month Free Subscription
अगर आप यूट्यूब का 6 महीने तक सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है वो भी फ्री में तो इसके लिए आपको सिर्फ फ्लिपकार्ट से कोई स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी खरीदना होगा! यह होगा यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जिससे आप यूट्यूब पर जब भी वीडियो देखेंगे आपको एड नहीं दिखेंगी, जो की यूट्यूब के हर वीडियो को देखने के पहले या बीच में दिखती है। बस इसके लिए आपको करना यह है की फ्लिपकार्ट से मोबाइल या फिर टीवी खरीदना है जिसके बाद फ्लिपकार्ट आपको देगा 6 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन।
आराम से आराम से इतनी जल्दी भी क्या है, चिंता ना करे यह ऑफर आपको पुरे महीने मिलने वाला है, सूत्रों के अनुसार यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध होगा। ये ऑफर 15 मई से शुरू हुआ था और 18 जून 2020 तक वैध है। अगर आपका घर रेड ज़ोन से बहार आता है तो और आपको किसी स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी खरीदने की आवश्यकता है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। हो सकता है की आज यानि 17 मई को लॉकडाउन कई शहरों से हट जाए और आप बाकी सामान भी आर्डर कर सके।