Virat Kohli Aur Anushka Sharma Ne Itna Amount Donate Kiya PM Cares Fund Me

virat and anushka donation

Virat और Anushka ने पिछले दिनों social media पर यह घोषणा की थी वे दोनों जल्द ही PM Care Fund में अपना अपना सहयोग करेंगे। लेकिन उस घोषणा में यह नहीं बताया गया था की यह दोनों कितनी धनराशि देंगे, तो यह जाने के लिए लोग काफी उत्सुक थे और अब इस बात का खुलासा हो चूका है कि दोनों ने कितनी धनराशि डोनेट कि है। यह खुलासा हमे पता चला है, INS की रिपोर्ट के द्वारा जिसके मुताबिक दोनों ने PM Cares Fund और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड (महाराष्ट्र) में मिलाकर 3 करोड़ रुपये donate किये हैं।

Virat ने अपने योगदान को लेकर ट्वीट किया था, ‘मैं और अनुष्का पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड का सपोर्ट कर रहे हें। कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।’

और भी सेलिब्रिटी जिन्होंने किया डोनेट

Mahendra singh dhoni– धोनी को इस मामले में काफी कोसा गया क्युकी यह सामने आया की उनकी साल की कमाई उनके दिए गए donation से कही ज़्यादा है! यह बताया जाया रहा है की उन्होंने PM Fund में सिर्फ 1 लाख रुपए डोनेट किये है!

Akshay Kumar– अक्षय कुमार वैसे भी मदद करने में पीछे नहीं रहते और इन्होने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ का दान करके अपना योगदान किया है। बता दें कि अक्षय ने इस डोनेशन की घोषणा करते हुए लिखा था, ‘यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है। मैं 25 करोड़ रुपये का योगदान PM Relief fund में देने की प्रतिज्ञा करता हूं।

Salman khan: सलमान खान ने इस भयंकर दौर में जब पूरा देश कोरोना संक्रमण के कारण अपने घरों में बंद है, सलमान ने ऐसे मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है, जो फिल्‍मसिटी में द‍िहाड़ी पर काम करते हैं। सलमान खान बॉलिवुड के उन सितारों में से एक हैं, जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद के ल‍िए आगे आते हैं। उन्होंने कहा है की वह ऐसे 25000 मजदूरों की देखभाल करेंगे!

Kapil Sharma– बॉलीवुड कॉमेडियन और स्टार कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं।

Bhushan Kumar– T-series के मालिक भूषण कुमार ने तकरीबन 12 करोड़ रूपये दान किये हैं। भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि वो PM care Fund में 11 करोड़ रुपए दान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *