तेरे बिना गाने के टीज़र को आज रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें है जैकलीन फर्नांडिस और उनके साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं सलमान खान! गौर तालाब बात यह है की इस गाने को खुद सलमान ने गाया है! सुपरस्टार सलमान खान ने एक्टिंग में तो नाम कमाया ही है और अब इसके साथ वह सिंगिंग में भी नाम कमा रहे है! यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने कोई गाना गया हो, बल्कि इससे पहले भी सलमान ने अपनी फिल्मों में अपनी आवाज़ में सुपरहिट गाने दिए है! और उन गानो के बाद एक बार फिर सलमान जैकलीन के साथ नया गाना रिलीज़ करने वाले है!
फिलहाल आज इस गाने का टीजर रिलीज़ हुआ है जिसमें सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की एक बेहतरीन जुगलबंदी नजर आ रही है! सलमान खान ने इस गाने से पहले इसका टीज़र लोगो के बीच लाके अपने फैंस के बीच हलचल जरूर मचा दी है! आपको इस का टीज़र देखके यह नहीं लगेगा की यह गाना कोई नॉन सिंगर गए रहा है! सलमान के फैंस इस गाने को सुनने के लिए काफी उत्साह दिखा रहे है जो की कम्नेट्स पढ़के पता चलता हैं!
इस गाने की ख़ास बात ये है की सलमान ने इसे खुद गाया है और इसका निर्देशन भी खुद ही किया है! इस गाने को लिखा है शब्बीर अहमद ने और इसका म्यूज़िक दिया है अजय भाटिया ने! सलमान खान ने बताया की वह इस गाने को यूट्यूब पर 12 मई को लॉन्च करेंगे!
जैसा की सलमान खान को फॉलो करने वाले हर व्यक्ति को पता है की वह लॉकडाउन की वजह अपना सारा समय अपने फॉर्महाउस पर बिता रह है जो की पनवेल में है जहाँ वह अपने परिवार के कुछ सदस्यो और कुछ दोस्तों के साथ ठहरे हुए हैं. सलमान ने बताया था की वह लोखड़ौन के चलते इस फार्महाउस में फसे हुए है और यही से सारा काम कर रहे है चाहे वो किसी की मदद करना हो या फिर शूटिंग करना!