Shweta Tiwari Ki Beti Palak Tiwari Ban Chuki Hai Nayi National Crush

नेशनल क्रश दिशा पाटनी के बाद अब एक और लड़की है जो बॉलीवुड का नेक्स्ट क्रश बनने वाली है! आप टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी को तो जानते ही होंगे, लोगो के दिलो की धड़कन रह चुकी श्वेता ने कसौटी जिंदगी की से अपनी पहचान बनायीं थी। उसके बाद उन्होंने कई और सीरियल किये और कॉमेडी नाइट्स में भी भाग लिया और फिर उन्हें बिग बॉस सीजन 4 से ऑफर आया जिसने उनकी ज़िन्दगी ही बदल दी और वह उस सीज़न की विनर भी रही थी। आप यकीन नहीं करेंगे की अब वह
40 साल की हो गयी है, लेकिन फिर भी फिट और ख़ूबसूरत है। साथ ही अब वह एक मां है, उनकी एक बेटी है जिसका नाम है पालक और एक बेटा भी है जिसका नाम है रेयांश।

 

अगर आप पलक को देखेंगे तो अपने आप कहेंगे की पालक भी अपनी माँ जैसी ही फिट और सुन्दर है और उन्हें सारी सुंदरता अपनी माँ से ही मिली है। पलक की तस्वीरें जो वो आये दिन अपने इंस्टाग्राम पर डालती रहती है, उसे देखकर उनकी खूबसूरती का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं। फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 400K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पालक का स्टाइल सभी को पसंद आ रहा है। उनकी jawline इतनी तीखी है, जिसे आप चक्कू से मिला सकते है। बहुत लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो रहे है और चाहते है की जल्द ही पालक को वह बड़े परदे पर देखे। हालांकि अभी उन्होंने किसी प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है!

 

चलिए आपको दिखते है एक और स्टारकिड की कुछ शानदार तस्वीरें जो हमे लगता है की आपके होश उड़ा देगी –

View this post on Instagram

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *