India में Samsung अपने फैंस के लिए बहुत बड़ा Discount लायी है जो फिलहाल कंपनी S10 और S10 plus खरीदने वाले ग्राहक को दे रही है! अगर आप S10 plus का price ऑनलाइन सर्च करे तो आपको कही भी यह स्मार्टफोन RS 73,900 से कम नहीं मिलेगा! लेकिन हमारे सूत्रों ने बताया की यदि आप यही मोबाइल सैमसंग के official (physical) स्टोर से खरीदते है तो वहां आपको इस मोबाइल पे तक़रीबन RS 10,000 तक का discount offer किया जा सकता है!
Samsung S10 तो आपको online store में भी discounted price में मिल जाएगा! लेकिन यदि आपका मन Samsung S10 plus खरीदने का है तो हमारी बात मानिये आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर से नहीं बल्कि ऑफलाइन स्टोर से खरीदने का प्रयास करे! लोग यह गलती करने लगते है की उन्हें लगता है की सबसे ज़्यादा डिस्काउंट कोई भी कंपनी सबसे पहले ऑनलाइन स्टोर पे देती है! लेकिन इस बार सैमसंग ने उल्टा कर दिया है! सबसे ज़्यादा डिस्काउंट इस बार कंपनी अपने ऑफलाइन स्टोर पर ग्राहकों को दे रही है!
यह माना जा रहा है की जबसे Samsung S10 सीरीज़ का प्रतियोगी Oneplus 7 और Oneplus 7 Pro बाजार में उतरा है तबसे samsung s10 और samsung s10 plus की सेल कम हो गयी है! अपने प्रतियोगी को टक्कर देने के लिए ही सैमसंग ने यह कदम उठाया है!
हम साउथ दिल्ली के एक मॉल में घूमने के लिए गए थे जहाँ हमे सैमसंग का ऑफलाइन स्टोर दिखा और जब हमने उनसे s10 plus के price को लेकर चर्चा की तो उन्होंने हमे इसपे RS.10000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर दिया! जिसे हम उस वक़्त तो समझ नहीं पाए की उन्होंने इतना डिस्काउंट आखिर ऑफर किया क्यों! लेकिन मार्किट के हालातो को समझने के बाद हमे इसकी वजह मालुम हुई!
तो आप भी अपने नज़दीकी सैमसंग ऑफलाइन स्टोर में जाके ज़रूर पूछे की वहां पर भी s10 plus discounted price पे मिल रहा है या नहीं! हमने तक़रीबन 3 दिन पहले यह प्राइस पूछा था तो अब भी ये discounted price पर मिल रहा है या नहीं इसके बारे में हम कुछ कह नहीं सकते! तो इसका सीधा सा रस्ता यही है की आपको खुद अपने नज़दीकी स्टोर पर जाके इस ऑफर के बारे में पता कारण होगा!
हमे पता चला है की कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी S10e, गैलेक्सी S10 और S10 + पर US में discount देना शुरू किया है। और हो सकता है मार्किट में बने रहने के लिए आने वाले कुछ समय में सैमसंग इंडिया में भी कुछ ऐसे ही ऑनलाइन ऑफर्स लाये!
- Kabir Singh review Hit or Flop
- Disha patani ki in tasviro ne internet pe aag lagadi
- Bigg Boss 13 ki list hui leak
- Whatsapp users jaa sakte hai jail
No Comments