National Crush Disha Patani Ne Malang Ke Promotion Ke Liye Pehni Beyonce Ki Dress

disha patani beyonce dress

Disha Patani फिलहाल Aditya Roy Kapoor के साथ अपनी अगली बड़ी रिलीज़ मलंग के promotion में busy हैं। अभिनेत्री फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिल्म का प्रचार ज़ोरो शोरो से कर रही है, लेकिन इतने busy होने के बाद भी वह अपने fans को कभी निराश नहीं करती और social media पर active रहती है और अपनी fashion related तस्वीरें वह upload करती रहती है।

Social media की बात करे तो सब celebrities अपनी photos instagram पर ज़रूर डालते है और हाल ही में Disha patani ने अपने Instagram पर एक photoshoot की तस्वीरें post की, जो उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मलंग के प्रचार के लिए खिचवाई थी! वह photos अगर आपने नहीं देखि है तो यहाँ आप देख सकते है और हम आपको बतादे की इसमें कोई शक नहीं की Disha इन photos में बला की ख़ूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं।

इस dress की अगर हम बात करे तो यह Beyonce के नए collection Adidas x IVY PARK के लिए shoot किया गया था और इसके लिए Disha ने Wine के रंग वाली एक mini dress का पहनी थी। Disha ने यह जो dress पहनी थी वो बहुत ही पतले कपडे की थी और शरीर से बिलकुल चिपके हुए थी।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Disha ने अपनी इन तस्वीरों पर यह caption लिखा, “@beyonce got me like #malang”. ऐसा पहली बार नहीं है के किसी star ने ऐसा किया हो! बल्कि ज़्यादातर stars अपनी फिल्म का promotion करने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते रहते है!

जबरदस्त dress, जिसमें आप देख सकते है एक गहरी-V नेकलाइन और transparent बाजू है, में disha बहुत ही अच्छी लग रही है! तभी तो इन्हे National crush के नाम से जाना जाता है। Disha ने अपनी dress को मद्देनज़र रखते हुए इसके साथ निचे ankle-length leather boots डाले जो की काले रंग के हैं।

भाई हम तो इनके इस look के कायल हो गए और इनसे प्यार कर बैठे! आपका क्या सोचना है?

Disha की फिल्म मलंग 7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में लगने जा रही है। फिल्म Mohit suri द्वारा निर्देशित है और इसमें Anil Kapoor और Kunal khemu भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *