मारुति सुजुकी ने भारत में बिकने वाली अपनी सबसे सस्ती कार जिसे आम आदमी की कार भी कहा जाता था उस पर अब अल्प विराम लगा दिया है, जी हाँ हम Alto K10 की ही बात कर रहे है! मारुती ने इस कार को अपनी वेबसाईट से हमेशा के लिए हटा दिया है। इस कार का BS4 वर्ज़न ही आखिरी बनाया गया था और इसका BS6 वर्ज़न मार्किट में कभी उतारा ही नहीं गया है।
भारत में 1 अप्रैल से सभी ऑटो इंडस्ट्री में BS6 मानक को लाने के लिए कहा जा चुका था, इसका अर्थ यह है की इस मानक के आने के बाद कोई भी कंपनी BS4 मानक वाले वाहनों को नहीं बेच पाएगी! इसीलिए हर वाहन को BS6 मानक में अपडेट करना अनिवार्य हो गया था ताकि इस नए वर्ज़न वाले वाहन को बेच पाए। और ऐसा ही कुछ Alto K10 के साथ हुआ, इसका नया मॉडल अपडेट नहीं कर पायी और इसे बंद कर दिया गया।
इसलिए मारुति सुजुकी ने Alto K10 के बीएस4 मॉडल वाला सारा स्टॉक दिसम्बर 2019 में ही बेच डाला था। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया गया है की वह Alto K10 को BS6 वर्ज़न में उतारेंगे या नहीं। Alto K10 के अलावा जो इसका नार्मल मॉडल था उसे समय से BS6 मानक में बदल दिया गया था।
अगर Alto K10 की बात करे तो कमपनी ने इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया था जो 67 bhp का पॉवर देता था। इस कार को लोगो की सुविधा के लिए औटोमैटिक भी बनाया गया था और 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया था। छोटी गाड़ियों में CNG की बढ़ती मांग को भी कमपनी ने नज़र अंदाज़ नहीं किया था और इस कार में CNG वर्ज़न भी उतारा गया था।
मारुति Alto K10 की कीमत आम लोगो को देखकर ही रखी गयी थी जो थी रु 3.60 लाख से लेकर 4.39 लाख रु। हो सकता है की आगे चलकर मारुती सुज़ूकी इसका नया मॉडल सबके सामने रखे लेकिन इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।