Kon Hai Tiktok Ke Ronit Ashra Jisne Apni Acting Se Kiya Ananya Panday Ko Impress

टिकटोक स्टार रोनित आश्रा, यह एक ऐसा नाम है जो आज कल सभी के ज़बान पे चढ़ा हुआ है! रोनित ने एक नए तरीके से टिकटोक पर वीडियो बनाना शुरू किया जिसमे यह डांस या किसी बॉलीवुड एक्टर की नहीं बल्कि बॉलीवुड हेरोइंस की हूबहू एक्टिंग करते हुए नज़र आये और लोगो ने इन्हे नोटिस करना शुरू कर दिया! ऐसा पहले किसी ने नहीं किया था की कोई लड़का लड़कियों की एक्टिंग करे! रोनित वैसे तो कई एक्ट्रेस की एक्टिंग कर चुके है जिसमे इनकी पसंदीदा एक्ट्रेस है अनन्य पांडेय!

 

पहले तो टिकटोक पर इनकी कई वीडियो देखने को मिल जाती थी, लेकिन टिकटोक बैन के बाद अब आप इन्हे सिर्फ इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर ही फॉलो कर सकते है! अगर आप रोनित आश्रा के इंस्टाग्राम पर भी नहीं गए है तो हम आपको बतादे की, यह लड़का अनन्या पांडे, सारा अली खान और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस के इंटरव्यूज़ की कमाल की एक्टिंग करता है। रोनित आवाज़ तो उसी एक्ट्रेस की रखते है और एक्सप्रेशन हूबहू कॉपी करके वीडियो बनाते है! यह हम पुरे विश्वास के साथ कह सकते है की आप इनकी एक्टिंग देखके है हस्के लोटपोट हो जाएंगे!

इनकी एक्टिंग अनन्या पांडेय को इतनी पसंद आयी की कुछ समय पहले अनन्या ने रोनित के वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किये और लिखा की यह बाँदा मेरी एक्टिंग मुझसे अच्छी कर रहा है! रोनित का इंस्टाग्राम अब ऐसे ही वीडियो ने भरा हुआ है जिसमे यह आपको अनन्या, सारा और आलिया के एक्सप्रेशंस की नकल करते हुए नजर आ जाएंगे! इतना ही नहीं बल्कि रोनित लड़कियों वाली विग लगाके वीडियो बनाते है जिसमे इनका चेहरा देखते ही बनता है और साथ ही यह कपडे कुछ इस तरीके से पेहेनते है जिसमे यह बिलकुल वैसे ही दिखे जिस अभिनेत्री की यह वीडियो अपने साथ चलाके एक्टिंग कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by •R O N I T• (@ronit.ashra) on

रोनित के इंस्टाग्राम पर लगभग 162k फॉलोवर हो चुके है और यह अभी सिर्फ 16 साल के है!  उनके महाकाव्य के भावों को देखकर हंसी नहीं रोक सकते। इनके फैंस इनकी तारीफ़ में लिखते है की “मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह लड़का वीडियो में एक्सप्रेशन देने में काफी म्हणत करता है और तब जाके एक वीडियो बनता है! रोनित बहुत ही नेचुरल एक्टिंग करते है…. इतना नेचुरल की मानो इन्होने कॉफ़ी का एक घुट पिया हो और फिर एक्टिंग की हो….. यह इतना नेचुरल लगता है। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *