Kejriwal Sarkar Ka Ek Or Tohfa Sharab Se Hatega 70 Percent Corona Tax

दिल्ली में शराब के दाम कम होने जा रहे है! यह फैसल किया है केजरीवाल सरकार द्वारा, जिन्होंने कहा की वह शराब पर बढे हुए 70% कोरोना सेस को खत्म करने वाले है! सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है, जिसके चलते अब यूपी-हरियाणा बॉर्डर खोल दिया गया है! यूपी-हरियाणा बॉर्डर खुलने से सरकार को आशंका है की यहाँ से शराब के काले धंदे को बढ़ावा मिल सकता है! यही कारण है की सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ा! हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है!

 

लॉकडाउन 2.0 के खत्म होने के बाद जब लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हुई तो सरकार ने इस दौरान शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया जिससे सरकार की कुछ आमदनी हो सके! इसलिए 4 मई से शराब की बिक्री शुरू हुई, जहा लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए नज़र आये! ठेके खुलते खुलते यह भीड़ इतनी बढ़ गयी की लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई! फिर भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और शराब की दुकाने बंद करनी पड़ी!

शराब के लिए अपार भीड़ को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला किया की दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगा देना चाहिए, जिसे देर रात 5 मई से लागू कर दिया गया! हैरानी की बात तो यह है की शराब पर 70% कोरोना सेस लगाने के बाद भी ठेकों पर भीड़ ज्यों की त्यों बानी रही!

 

लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी को भी बढ़ावा मिला और तस्करों ने 2 नंबर की कमाई के लिए दिल्ली में शराब की तस्करी करने के लिए ऐसे तरीके निकाले जिसे कोई सोच भी नहीं सकता! पुलिस के सामने कुछ ऐसे केस आये जिसे देखकर पुलिस खुद हैरान थी की तस्करी करने के लिए लोग किस हद तक जा सकते है! तस्करो ने गाड़ियों में सब्जी ले जाने के बहाने से शराब की तस्करी की!

 

हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि शराब की दुकानों पर भीड़ नहीं होनी चाहिए और इसे सुनिश्चित करने का बंदोबस्त भी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार करेगी, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये! दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने से मना कर दिया था! हाईकोर्ट ने इस पर यह कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में खुद निर्णय लें तो बेहतर है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *