Table of Contents
LG ने पिछले साल 2019 के आखिरी महीने में भारतीय बाजार में अपना एक अनोखा फ़ोन लॉन्च किया था जिसकी 2 स्क्रीन थी यानि वह फोन ड्यूल स्क्रीन था जिसका नाम रखा गया था LG G8x ThinQ. जो अभी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 54,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। भले ही इस मोबाइल की कीमत 54,999 रुपये राखी गयी है लेकिन यह स्मर्टफ़ोने आपको सिर्फ 99 रु में हासिल हो सकता है, वो कैसे आज इसी पर चर्चा करेंगे!
LG ने हाल ही में एक बेहद आकर्षक ऑफर यूजर्स के लिए निकाला है जिसके तहत LG G8x ThinQ स्मर्टफ़ोने आप केवल 99 रुपये में घर ले जा सकते है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है की यूजर्स 99 रुपये में इस फोन को अपने घर तो ले जा सकते है लेकिन सिर्फ एक हफ्ते के लिए और अगर आपको यह फोन पसंद आता है और आप इस फोन को रखना चाहते है तो आपको इसके 54,999 रु चुकाने होंगे और अगर आपको यह फोन पसंद नहीं आता है तो आप इसे 1 हफ्ते के बाद कमपनी को वापस कर सकते है।
यह ऑफर LG ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर ‘ट्राई एंड बाय’ नाम से लॉन्च किया है। चलिए आपको बताते हैं की आप इस ऑफर को किस प्रकार से इस्तमाल में ला सकते है।
LG G8x ThinQ 99 रु ऑफर
LG G8x ThinQ की भारत में 54,999 रुपये की कीमत राखी गयी थी लेकिन 1 जून से कंपनी ने ‘ट्राई एंड बाय’ नामक ऑफर निकाला है जो की सिर्फ 14 जून तक मान्य है! इस ऑफर में आपको केवल 99 रुपये अपने नज़दीकी रिटेलर को देकर एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपको 1 हफ्ते के लिए यह स्मार्टफोन इस्तमाल के लिए दे दिया जाएगा। यह ऑफर आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दिखेगा जिसके लिए आपको जाना है lg.com/in पर। आप इस ऑफर के तहत दो चीज़े कर सकते है या तो आप इसे 1 हफ्ते तक एक्सपीरियंस करके वापस कर सकते है या फिर 1 हफ्ते बाद इसे पूरी कीमत दे कर खरीद सकते हैं।
क्या डॉक्यूमेंट्स ले जाना जरुरी
आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते वक़्त आपके नज़दीकी रिटेलर का पता बता दिया जाएगा जिसके पास यह ऑफर और मोबाइल उपलब्ध होगा! उस सिलेक्टेड स्टोर पर जाकर आपको वहां एक रजिस्ट्रेशन कोड बताना होगा जो की आपके मोबाइल पर आया होगा इस ऑफर को रजिस्टर करते वक़्त। कोड बताने के बाद रिटेलर आपको वह भी एक फॉर्म देगा जिसे आपको भरके उसे देना होगा। डाक्यूमेंट्स जिसकी आपको ज़रूरत पड़ने वाली है वह है पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक क्रेडिट कार्ड। आप इस ऑफर में कैश 99 रु नहीं दे सकते, इसीलिए आपको एक क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत होगी!
LG G8x ThinQ features
LG G8 ThinQ स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसके साथ साथ इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है। ऊपर की तरफ आपको वाटरड्रॉप नॉच मिल जाएगा। फोन को फ़ास्ट करने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमें कमपनी ने 128 जीबी की स्टोरेज दी है जो की इनबिल्ट है।इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो की ड्यूल स्क्रीन को पावर देने के लिए काफी है! सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है और 12 और 13 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरा पीछे दिए गए है!