Jaane Apne Parivar ke Liye Kitna Paisa Chod Gye Irrfan Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार या फिर कहे फिल्मो के दिग्गज कलाकारों में से एक अभिनेता इरफान खान ने बुधवार (29 अप्रैल 2020) को सबसे अलविदा कह दिया! इनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था, जहा इन्होने आखिरी सासे ली। आज दुपहर 3 बजे इनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया, जिसमे बताया जा रहा है की लगभग 20 लोग ही शामिल हो पाए!

क्या हुआ था इरफ़ान खान को?

यह बताया गया की इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर डायग्नोज़ हुआ था और मंगलवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इरफ़ान को अपनी इस बीमारी का पता 2018 में चला था, जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज लन्दन में कराया जिसके कारण वह एक साल के लिए फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए थे! फरवरी 2019 को यह भारत लोटे और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग ख़तम की!

 

फिल्म की शूटिंग ख़तम होने के बाद उन्होंने 1 वीडियो जारी किया था जो अब काफी वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने कहा था की अंग्रेजी मीडियम फिल्म उनके दिल के काफी करीब है और इस फिल्म का प्रमोशन वह उतने ही प्यार से करना चाहते थे जितने प्यार से उन्होंने इसे बनाया है! परन्तु मेरे शरीर में कुछ अनचाहे मेहमान बैठे है (ऐसा इरफ़ान ने कहा).


इरफान खान की एक्टिंग की बात करे तो, यह एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था और इनको इतना पसंद किया जाता था की यह अपनी हर फिल्म में अपने किरदार के जरिये सिनेमाघरो में जमकर तालियां बटोरते थे। इरफ़ान के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है और सभी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये दुख जाहिर किया है। Dynamo जो की एक महान जादूगर माने जाते है, उन्होंने ने भी एक्टर के साथ खींची हुई तस्वीर को मीडिया में साझा किया!

इरफान खान के परिवार में कौन कौन है?

इरफान खान के परिवार की बात करे तो यह शादी शुदा एक्टर थे, इनकी पत्नी का नाम सुतापा सिकदर है, जिनसे इनके दो बेटे है – अयान और बाबिल। हालही में यह भी खबर आयी थी की इरफ़ान खान की माँ का भी जयपुर में देहांत हो गया था जिनका नाम सईदा बेगम था और उनकी उम्र 95 साल बताई जा रही है!

इरफान खान की संपत्ति?

चलिए जानते है की इरफान अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?

मीडिया की माने तो, इरफान खान की कुल संपत्ति लगभग 320 करोड़ की थी। अपने करियर की शुरुआत इरफान ने थिएटर से की थी लेकिन उन्होंने असली कमाई फिल्मो में आने के बाद शुरू की! फिल्मो में पहचान मिलने के बाद उन्हें विज्ञापन भी मिलने लगे थे। अब अगर बात करे इरफ़ान की कमाई के मुख्या साधन की तो वह थी फिल्मे! जिसमे काम करने की उनकी फीस होती थी लगभग 15 करोड़, जिसमे से प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी वह रखते थे। एक विज्ञापन करने की फीस इरफ़ान लेते थे लगभग 4 से 5 करोड़ रु! इसके अलावा प्रॉपर्टी की बात करे तो मुंबई में इनके एक घर के अलावा एक फ्लैट भी था जो जुहू में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *