Hitman PC Game 2016 Kare Free Download Epic Games Store Se

हिटमैन (2016) PC, यह गेम किसी पहचान की मोहताज नहीं है, अगर हम आपको कहे की यह गेम आप जल्द फ्री में डाउनलोड कर सकते है तो आपका रिएक्शन देखने वाला होगा! जी हाँ हिटमैन PC गेम आप Epic Games Store की वेबसाइट से 27 अगस्त से लेकर 3 सितम्बर तक फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं! इस गेम के फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है! जिन्हे यह गेम खेलनी तो थी लेकिन पैसो की कमी के कारण वह इसे खेल नहीं पाए थे!

 

हिटमैन गेम के कई ऐसे फैंस आपको मिल जाएंगे जो इस गेम के सारे सीक़ुअल खेल चुके है और इसके अगले सीक़ुअल का इंतज़ार कर रहे है! यह गेम 2016 में रिलीज़ हुई थी और तबसे लेकर अब तक इसका सिर्फ 2nd पार्ट ही रिलीज़ हुआ है और कहा जा रहा है की जल्द ही इसका 3rd पार्ट भी रिलीज़ होने वाला है! अगर आपको स्नाइपर, शूटर जैसी गेम पसंद है तो यह गेम आपके लिए ही बानी है! एपिक गेम्स PC गेमर्स को यह मौका दे रही है, तो इतना ध्यान रखे की अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो इस गेम के आपके लिए कोई मायने नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब एपिक गेम्स स्टोर ने कोई गेम फ्री में उपलब्ध कराई हो, बल्कि इससे पहले भी एपिक ने कई गेम्स फ्री में बाटी है और वो भी लगातार जिसमे GTA 5 यानी Grand Theft Auto V भी शामिल है! हर हफ्ते एपिक वेबसाइट पर नयी गेम्स फ्री में उपलब्ध होती है! यही नहीं Hitman गेम का Game Of The Year Edition इसमें आपको मिलने वाला है जिसे यह (GOTY Edition) भी कहते है। हो सकता है की हिटमैन 3 की लॉन्च से पहले यह एक पब्लिसिटी करने का तरीका हो जिसे जनवरी 2021 में एपिक गेम्स के माध्यम से विशेष रूप से पीसी पर लॉन्च करने की तयारी चल रही है।

 

जो इस मामले में नए है या जिन्हे नहीं पता की एपिक गेम्स स्टोर से फ्री में गेम्स कैसे डाउनलोड करते है तो चिंता ना करे हम आपको बताते हैं! घबराये नहीं आपको ज्यादा कुछ इसमें करने की ज़रूरत नहीं है, और ना ही एपिक ने इसके लिए कुछ कड़े नियम बनाये है! आपको बस इतना करना है की एपिक स्टोर पर एक खाता यानी अकाउंट बनाना है अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं बना हुआ है तो! यह आकउंट आप एपिक के पीसी लॉन्चर पर भी बना सकते हैं जिसे आपको डाउनलोड करना होगा क्युकी वही से यह गेम चलेगी भी और डाउनलोड भी होगी! इस पर अकाउंट बनाके साइन इन करे और इसे फ्री में खरीद ले और जब मन चाहे इसे इनस्टॉल करे क्युकी एक बार फ्री में खरीदने के बाद यह पूरी ज़िन्दगी फ्री ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *