HBO Chernobyl series review

chernobyl hindi reviewHBO की पाँच एपिसोड्स की मिनी सीरीज़, Chernobyl, इतिहास की सबसे बड़ी इंसान की गलती से पैदा होने वाली मुसीबत की कहानी है और उस मुसीबत के पैदा होने के बाद चेरनोबिल ने और वह के लोगो ने क्या क्या मुसीबत झेली उसके ऊपर आधारित हैं। जहां तक हम मुसीबत या आपदा की बात करे तो भारत देश में हर साल एक नयी मुसीबत आन खड़ी होती है और हम इस शब्द मुसीबत से भली भाति अवगत है। जैसे कभी कला बन्दर आ जाता है, कभी महिलाओं की छोटी काटने वाला आदमी, हाल ही की गुजरात की घटना जहा आग लगने से कई बच्चे मारे गए थे या भोपाल गैस त्रासदी जैसी घटनाओं ने लोगों को ऐसी आपदाओं की भयानकता से परिचित कराया है। हालाँकि, चेरनोबिल की घटना इन घटनाओ से काफी बड़ी थी।

 

Chernobyl (HBO Series)

Director – Johan Renck

Cast – Jared Harris, Stellan Skarsgard, Emily Watson

Rating – 4.8/5

 

यह सच हो सकता है कि चेरनोबिल एक ऐसी दुर्घटना थी जिसे किसी ने जानबूझकर नहीं की थी। लेकिन आपको एंटरटेन करने वाली ऐसी मिनी-सीरीज़ आपको सिर्फ एक कहानी बताती है न की सच। आपदा पर साहित्य कहता है कि सोवियत सरकार के पास बराबर रिएक्टर थे इसे बंद करने के लिए, लेकिन उन्होंने इस काम को ऐसे लोगो को दे दिया था जिन्हे ये काम आता ही नहीं था और वो इसी कारण से ये गलती कर बैठे।

 

चेरनोबिल एक अच्छी स्टोरी है जिसकी कहानी और उसके पात्रो से आप पहले ही एपिसोड से जुड़ से जाते है! आपको इस सीरीज़ को देखते ही लगेगा की आप कोई टीवी सीरियल नहीं देख रहे बल्कि एक ऐसी कहानी देख रहे है जो आपकी आँखों के सामने हो रही है नाकि स्क्रीन पर। इसमें एक दूसरी कहानी भी मिली हुई है जो आपको इसी कहानी के दूसरे पहलुओं के साथ जोड़ती है। यह सब शानदार ढंग से किया गया है और आपको ये यकीन दिलादे की इस मिनी सीरीज़ की एडिटिंग ऐसे की गयी है जैसे ये कोई बहुत बड़े निर्माता की कोई फिल्म हो न की कोई सीरियल। इतनी ज़्यादा डिटेलिंग के साथ इस सीरीज़ पे काम किया गया है जो देखते ही बनता है!

Chernobyl review hindi

इसके हर एक एपिसोड को एक अलग तरीके से बनाया गया है, जो अपने आप में एक पूरी कहानी। इसका हर एक एपिसोड 1 घंटे से ऊपर का है जिसमे बताने के लिए बहुत कुछ है! यह शो आपदा से कुछ मिनट पहले शुरू होता है और सब कुछ धीरे-धीरे उजागर होने लगता है। सरकार दुर्घटना का अध्ययन करने के लिए दो सदस्य के दल को भेजती है – वालेरी लेगासोव (जारेड हैरिस) और बोरिस शचरबीना (स्टेलन स्कार्सगार्ड)। और तब लेगासोव को पता चलता है कि दुर्घटना इतनी मामूली नहीं है जितना कि उसे बताया गया है, यह उन्हें पता चलता है जब वे आपदा स्थल पर पहुँचते हैं कि वह कितनी बड़ी त्रासदी फैली है!

 

इस सीरीज़ पहला एपिसोड 1:23:45 का है और सरकारी अधिकारियों के डर, भ्रम पर टिका हुआ है, जो आपदा को दबाने की कोशिश करते हैं जिससे साथी देश उनपर कार्यवाही न कर सके और लोगो के बीच भय की स्तिथि उत्तपन्न न हो, जबकि, दूसरा एपिसोड स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है की उनकी छोटी सी गलती से कितना बड़ा संकट का माहौल पैदा हो गया है और तीसरे एपिसोड में, वह विनाश देखने को मिलता है जिसकी वजह से सब सरकारी अफसर इकठ्ठा हुए है!

 

सीरियल में काम करने वाले लोग परमाणु पावर प्लांट से होने वाले खतरों के बारे में सब जानते हैं लेकिन फिर भी वह लोग बिना किसी हिचकिचाहट पूरे सीन का जायज़ा लेते है। उदाहरण के लिए, विस्फोट के बाद जो रिएक्टर कोर खुला छोड़ दिया गया था, आग बुझाने वाले लोग यानि फायर फाइटर्स साइट पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होते है जो बिना किसी सुरक्षात्मक चीज़ो के आग बुझाना शुरू करते है। यह देखना आसान नहीं है क्युकी लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों को उसमे दिखाया गया है जिसे देखके आपका दिल भी घबरा सकता है!

 

चेरनोबिल सीरीज़ आपको जल्दी नहीं छोड़ती है और सीन में बनाये रखती है। ‘एक RMBK रिएक्टर कैसे विस्फोट होता है?’, प्लॉट की आधार रेखा बनाता है। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने समान रूप से कहा और सभी का बहुत विश्वास था और सभी बोलते हुए पाए गए की इस प्रकार का रिएक्टर विस्फोट नहीं करता है। पर एक लम्बे इंतज़ार के बाद हमें पता चलता है इसके आखिरी एपिसोड में की ऐसा क्यों और कैसे होता है। जब तक हमें विस्फोट के पीछे का कारण समझाया जा रहा होता है, तब तक हम पहले से ही परमाणु रिएक्टर कैसे काम करता है इसके बारे में जान जाते हैं।

 

एक मिनी-सीरीज़ होने के नाते, चेरनोबिल में तेज़ गति नहीं है और ये एक धीरे चलने वाली स्टोरी है। इस सीरीज़ को बनाने के लिए या आप कह सकते है की हमे साड़ी बात समझाने में समय ज़रूर लगता है, लेकिन सीज़न फिनाले में यानि इसके 5th एपिसोड में आपको हर सवाल का सही से उत्तर मिल जाता है। यह सीरीज देखते हुए आपको पता चलेगा की चेरनोबिल में पैदा हुई ये स्तिथि कितनी भयानक थी! और ये भी हो सकता है की आप में से बहुत लोग ऐसे हो जिन्हे चेरनोबिल के बारे में कुछ पता ही नहीं था और इस सीरीज़ के चर्चा में आने के बाद उन्हें सब पता चला हो! अगर आप एक्शन फिल्मो के फैन है तो ये सीरीज़ आपके लिए नहीं बानी है लेकिन अगर आप अच्छी स्टोरी के कदरदान है और इतिहास में रूचि रखते है तो इस सीरीज़ को आप ज़रूर देख सकते है!

 

इस सीरीज़ की सबसे ख़ास बात जिसने सभी को आकर्षित किया वो है इसकी रेटिंग्स! HBO की इस सीरीज़ को लोगो ने game of thrones से भी ज़्यादा रेटिंग्स दी है! आप रेटिंग्स के लिए IMDB या किसी और वेबसाइट पर भी सर्च कर सकते है!

यह भी पढ़े

No Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *