अभिनेत्री अन्वेषी जैन, जिन्होंने ALT Balaji की इरोटिक वेब सीरीज़ “गन्दी बात” में काम किया और लोगो ने उन्हें काफी पसंद किया! इस शो में प्रसिद्धि पाने के बाद उन्हें फिल्मो में भी रोल ऑफर किये गए! गन्दी बात में प्रसिद्धि पाने के बाद अन्वेषी इंटरनेट पर नई सेंसेशन बन गयी है! सोशल मीडिया पर इनके कई फैन पेज बना दिए गए और इंस्टाग्राम पर तो यह अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती ही रहती है।
अन्वेषी ने तेलुगु फिल्म “कमिटमेंट” में भी डेब्यू किया था जिसमे इन्होने एक सेक्सोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई थी और “गंदी बात 2” में इन्होने अच्छा खासा फेम हासिल कर लिया! अन्वेषी जैन बड़े परदे पर काम करने के बाद कहा था की फिल्मी दुनिया में कोई लड़की तभी आगे बढ़ सकती है जब वे अपनी यौन इच्छा के बारे में खुलकर बात करें।
यदि अन्वेषी के इंस्टाग्राम की बात की जाए तो वहां इनके फैंस की तादात अब 2 मिलियन के पार पहुंच चुकी है। अन्वेषी ने कहा था की “गन्दी बात” में एक कामुक बीवी की भूमिका निभाने के बाद वह बहुत खुश है। इस शो के की सफलता के बाद लगभग इसके चार सीज़न बन चुके है और अन्वेषी ने गन्दी बात सीज़न 2 में काम किया था! इस वेब सीरीज में इन्होने एक “बाई-सेक्सुअल” औरत का रोल निभाया था जहा इनके पति और इनकी कामवाली के साथ इनके इंटिमेट सन आप देख सकते है! इनका नाम सीरीज में नीता था।
आपको जानके हैरानी होगी कि अन्वेषी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में भी पार्टिसिपेट करने वाली थी, लेकिन किसी कारण वश ऐसा हो नहीं सका। एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया था की अन्वेषी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी थी की वह बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं! जबकि बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार किसी भी कंटेस्टेंट को इस प्रकार की जानकारी साझा नहीं करनी होती। शायद इसी वजह से शो में अन्वेषि की जगह अबु मलिक को ले लिया गया जो अनु मल्लिक के भाई है।