Dominos Piiza Or ITC Bane Food Partner Pahuchaenge Logo Ke Ghar Aata Or Masale

dominos essential items service

Dominos Pizza ने गुरुवार 2020 को ITC Foods के साथ partnership कर ली है जिससे ग्राहकों को रोजमर्रा की किराने का सामान पहुंचने में मदद मिल सके क्योंकि देश भर में लॉक डाउन के बावजूद भी कोरोनोवायरस के मामले बढ़ रहे हैं।

 

एक तरीके से देखा जाए तो dominos जो की एक fast delivery रेस्तरां है और दूसरी और ITC एक तेजी से आगे बढ़ने वाला और बहुत बड़ा उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी है और इन दोनों के बीच partnership का लक्ष्य और कुछ नहीं बल्कि इस आपदा में बड़े पैमाने पर लोगो को अपनी सेवा प्रदान करना है, ताकि सभी लोग अपने घरों में रहकर ज़रूरी वस्तुओं का order कर सकें” जिससे यह जानलेवा virus समाज में ना फ़ैल सके।

गुरुवार से शुरू होने वाले Dominos App पर अब Aashiwaad आटा और ज़रूरी मसाले जैसे मिर्च, धनिया और हल्दी पाउडर जिसका कॉम्बो पैक उपलब्ध होगा order कर सकेंगे। लेकिन यह सेवा फिलहाल बेंगलुरु में ही शुरू की गयी है और अगले कुछ समय में नोएडा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।

 

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को dominos की app का इस्तमाल करना होगा, dominos essential section पर क्लिक करें और ऑर्डर पूरा करने के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग करें।

 

Jubilant FoodWorks अपनी fast delivery के लिए मशहूर है और हम आशा करते है की इन essential सामान को भी वो लोगो तक जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश करेंगे! जिस इनके एक अधिकारी ने कहा की “हम लोगों के दरवाजे पर आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए डोमिनोज़ सप्लाई चेन और डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *