Crossbeats Evolve 2020 Review

crossbeats evolve review
Crossbeats Evolve 2020

Crossbeats Evolve 2020 – जब Apple ने अपने iPhone पर हेडफोन जैक को समाप्त करने का निर्णय लिया, तो पूरी दुनिया ने उनके निर्णय को अस्वीकार कर दिया क्योंकि तब तक सभी का उपयोग 3.5 mm jack के लिए किया जाता था। लेकिन उस समय केवल Apple जानता था कि उसने ऐसा क्यों किया। और अब हर कोई शायद जानता है कि Apple ने इस विकल्प को बंद कर दिया था ताकि वह अपने wireless earbuds launch कर सके।

 

TWS नाम से मशहूर यह सारे earbuds जिसका full form होता है Truely wireless stereo का बाजार आज कल बहुत गर्म चल रहा है! नयी नयी कंपनी अपने products लॉन्च कर रही है और पुरानी comapnies भी इसमें पीछे नहीं और आये दिन नए earbuds market में उतारती रहती है! इस competition को बढ़ाने मार्किट में Crossbeats नाम की एक comnapny ने भी कदम रखा है! तो आज हम review करेंगे Crossbeats Evolve 2020 को!

 

Crossbeats एक ऐसा नाम है जिसका दबदबा अभी इंडियन मार्किट में नहीं बन पाया है क्यूकी ज़्यादातर लोग ऐसी company की तरफ आकर्षित होते है जिन्होंने पहले से ही मार्किट में अपना नाम बनाया हुआ है जैसे Skullcandy, Sony, JBL etc. मगर हम यही कहना चाहेंगे की एक बार नयी comapnies को भी मौका देके देखना चाहिए क्यूकी हो सकता है उन्होंने कड़ी म्हणत से अपने products मार्किट में उतारे हो और वास्तव में उनके products अच्छे हो! और आप Amazon से Crossbeats Evolve 2020 खरीद सकते है और यदि आपको यह पसंद ना आये तो आप इसे 10 दिन के अंदर अंदर वापस भी कर सकते है, ऐसा Amazon की policy कहती है!

Crossbeats Evolve 2020 Features

चलिए अब बात करते है की इस product में ऐसा क्या खास है जो इसे इसके competitor से अलग बनता है! पहले हम आपको बतादे की इसका competitor आखिर है कौन कौन! Crossbeats evolve 2020 के competitors है Noise Shots XO जो की Amazon पर Rs 5,499 में उपलब्ध है, दूसरा है Noise Shots X5 Charge जिसका price है Rs. 4,499, JBL C100TWS जिसकी कीमत है Rs. 3,999 और Realme Buds Air जिसकी कीमत है Rs. 3,999. तो चलिए देखते है Crossbeats Evolve की कुछ खुबिया!

 

  • Bass Boost Effects – इसमें अच्छे Bass Boost sound के लिए dual driver का उपयोग किया गया है, जिससे इस earbuds से ऐसा sound आता है जैसा आप किसी concert में सुन सकते है और इसके साथ ही aptX HD chipset का भी इसमें इस्तमाल किया गया है।
  • Design – इसका design इस तरीके से बनाया गया है की यह आपके कान में अच्छे से fit हो सके और कुछ भी करने पर ये आपके कान से बहार ना गिरे और आपके कान में यह comfortable fit रहे।
  • Play Time 24 Hours – आप इसे पेहेनके gym जा सकते है, अपने काम पर जा सकते है या फिर किसी से भी wirelessly बात कर सकते है और यह earbuds आपको देंगे 24 घंटे का playtime. जो की earbuds आपको देंगे तक़रीबन 6 घंटे का backup और इसके बाद charging case आपको देगा इसके 3 charge जिससे आपको पूरे दिन मनोरंजन के लिए पर्याप्त backup मिलता रहेगा।
  • Waterproof and Dustproof – यह earbuds IPX4 के साथ protected है, चाहे धूल भरी सड़कें हो या दुर्घटनावश यह पानी में गिर जाए तो भी यह सुरक्षित रहेंगे।
  • Apt-X Chipset – इस नए chipser की वजह से आपको एक नया experience मिलेगा क्यूकी latency issue जो की bluetooth earbuds में main दिक्कत होती है, इसके ज़रिये उसे ख़त्म करने की कोशिश की गयी है!

Crossbeats evolve 2020 review

अगर देखा जाए तो यह earbuds थोड़े महंगे है, लेकिन इसके अंदर कुछ ऐसे features दिए गए है जो इसे सबसे अलग करते है और हम कहेंगे की इस price range में हमे यह features किसी और earbuds में देखने को नहीं मिले है! अब अगर बात की जाए इसके Sound की जो की किसी earbud की सबसे important चीज़ होती है तो हम इस earbud को देंगे 10 में से 8.5 नंबर! जो की एक earbud के लिए एक अच्छा score है!

 

  • Sound– इसमें dual drivers होने की वजह से वास्तव में इसका bass बहुत अच्छा है, जैसा indian users को पसंद आता है! Bass के लिए यह किसी भी अच्छे earbud को टक्कर दे सकता है! Mid और vocals भी clear है और treble भी अच्छा है! Overall बहुत ही अच्छा sound experience ये आपको देने वाले है! 
  • Size– Size के हिसाब से हम बात करे तो यह हमे थोड़े बड़े लगे! और extra ear tips की वजह से आप इसे अपने कानो के size के हिसाब से adjust कर सकते है!
  • Price– इसके price में हमे अच्छा खासा difference देखने को मिल जाता है! अगर आप इसे amazon से खरीदते है तो यह आपको पड़ेगा Rs. 5499 का! लेकिन अगर आप इसे Crossbeats की website से खरीदते है तो वह इसका price है Rs. 4999. Crossebeats की overall website पर 5% का discount चल रहा है और साथ ही holi offer भी यह दे रहे है जिसे use करके आपको यह product पड़ेगा मात्र Rs. 4275. इस price range में यह best wireless bluetooth earbuds निकल के आते है!
  • Discount Code – COLORME10

No Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *