Corona Effect Dominos Or Pizza hut Ne Bhi Band Ki Home Delivery Service

dominos shut down 2020 corona

सभी को पता है की देश भर के मॉल और रेस्तरां में वहां बैठके खाना खाने में पाबन्दी लगादी गयी थी जिसका सीधा कारण आज कल फैला घातक कोरोना वायरस था और खाने के उपभोग में भी पिछले दो हफ्तों में 15-25% तक की कटौती आयी है क्योंकि मॉल में खाने और खरीदारी करने वाले लोगों में कटौती आयी थी। सभी को दर था की कही उन्हें भी यह भयंकर बीमारी अपनी चपेट में ना ले ले!

 

लेकिन फिर भी Pizza hut और dominos से सब delivery करवा सकते थे! और इसमें भी contactless delivery का option इन्होने दिया हुआ था जिससे इस बीमारी के फैलने का काम खतरा हो जाता! लेकिन आज (Wednesday) pizza hut ने अपने social media पर upload किया के वो कुछ समय के लिए अपनी delivery पर भी रोक लगा रहे है और इसी के देखा देखि dominos ने भी अपनी delivery अब बंद करदी है!

 

भारत में बुधवार को COVID -19 के तक़रीबन 15 और सकारात्मक मामलों की सूचना दी गयी है, जिसमें रोगियों की कुल संख्या 500 के पास हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए पूरी भारत में lockdown की घोषणा करदी!

 

Zomato और swiggy पर अभी भी बोहुत रेस्टोरेंट है जो खुले है और delivery कर रहे है! लेकिन इन पर भी अब dominos और pizza hut के order लिए जाने बंद कर दिए गए है!

piiza hut shut down 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *