Budget Kam Hai To Samsung Ke Yeh Do Phone Aaj Flipkart Se Kharide

Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11, यह दोनों मोबाइल आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किये जाएंगे! Samsung Galaxy M10 को कंपनी ने पिछले साल लॉंच लिया था और इस साल इसके अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर Samsung Galaxy M11 को बाजार में उतरा जाएगा, वहीं दूसरी तरफ  Galaxy M01 एक ऐसा फोन होगा जिसे आप बजट फ्रेंडली बोल सकते है! Samsung Galaxy M11 को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा लेकिन दुबई में इसे मार्च में ही लॉन्च कर दिया गया था! इन दोनों स्मार्टफोन्स को आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च के साथ ही इन फ़ोन्स की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री शुरू कर दी जाएगी!

 

दोनों ही फ़ोन्स बजट फ्रेंडली कीमत में पेश किये जाएंगे! रिपोर्टो के अनुसार जानकारी मिली है की Galaxy M11 को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, 3GB + 32 GB जिसकी कीमत है लगभग 10,999 रुपये और 4GB + 64GB वैरिएंट जिसकी कीमत है लगभग 12,999 रुपये! वैसे तो इन कीमतो की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है! अगर Galaxy M01 की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन 3GB + 32GB वेरिएंट में आएगा जिसकी कीमत 8,999 रुपये हो सकती है!

Samsung Galaxy M11 की स्पेसिफिकेशन्स हम आपको बता सकते है क्युकी इसे दुबई में पहले ही लॉन्च किया जा चुका था! लेकिन इसके विपरीत Samsung Galaxy M01 के बारे में ज्यादा जानकारी हमे नहीं मिल पायी है, बस इतना बता सकते है की यह फ़ोन 13MP डुअल रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ बाजार में उतरा जाएगा!

 

वही Galaxy M11 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.4-inch HD+ infinity O डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ ही इसमें डुअल-सिम (नैनो) का सपोर्ट भी होगा! 4GB तक रैम, 8MP सेल्फी कैमरा और 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 5,000mAh की बैटरी, 32GB स्टोरेज और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *