Alia Bhatt Apne Bodyguard Se Misbehave Karne Ke Liye Ki Gayi Trolled

Alia bhatt

Alia Bhatt बॉलीवुड की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं और Ranbir Kapoor के साथ relationship की खबरों ने उन्हें media में और भी प्रचलित कर दिया। इनके हालही के एक video में एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड को डाटते हुए दिखी और इस video को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इनकी आलोचना शुरू करदी की, जो अपनी कार से बाहर निकलते ही मीडिया और प्रशंसकों को अपने रास्ते में आने से मन कर रहा हो वो कैसे कैमरे में इतनी शांत दिख सकती है।

 

इस video को Viralbhayani, जो की bollywood से लेकर hollywood stars को अपने camera में कैद करते है ने अपने instagram account पर share किया था और उस video पर comment पढेक ऐसा लगता है कि, जिस तरह से Alia ने अपनी car से उतरकर अपने बॉडीगार्ड से बात की, उससे प्रशंसक थोड़े निराश ज़रूर हुए। वीडियो में, आलिया अपनी कार से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि बॉडीगार्ड अभिनेत्री की तस्वीरों जो media ले रही थी, उससे Alia को सेफ रखना चाह रहा था जिससे कोई Alia के ज़्यादा नज़दीक न पहुंच पाए। लेकिन Alia ने उसे डाटा और एक फटकार लगाते हुए वह से चली गयी!

 

वह video में यह कहती हुई नज़र आयी बॉडीगार्ड्स को बोलते हुए की आप लोग चलिए और आप लोग जाइये आगे।

View this post on Instagram

#aliabhatt on location

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *