लॉकडाउन के चलते भारत सरकार ने सिर्फ ज़रूरी सामान की डिलीवरी करने को कंपनी को इजाज़त दी थी, इसलिए बाकी सभी सर्विस को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था! लेकिन एक बार फिर एयरटेल ने अपने नए ब्राडबैंड कनेक्शन देने शुरु कर दिए है! अब आप एयरटेल का नया कनेक्शन इसकी नयी स्कीम के साथ ले सकते हैं। एयरटेल की इस नयी स्कीम के मुताबिक अब एक्सट्रीम प्लान को 15 प्रतिशत तक सस्ता कर दिया गया है जिसमें फ्री इंस्टालेशन भी शामिल है।
इसके साथ साथ एयरटेल अपने ग्राहकों को तक़रीबन 7,200 रु के अतिरिक्त बेनिफिट भी दे रहा है। इसलिए जल्दी करे अगर आपको नया कनेक्शन लेना है तो क्युकी यह प्लान कुछ ही समय के लिए दिया जा रहा है। इससे पहले भी एयरटेल अपने ग्राहकों को इस तरह की स्कीम पहले भी ऑफर कर चुकी है, जिसमे फ्री इंस्टालेशन और फ्री राऊटर की सुविधा थी!
एयरटेल एक्ट्रीम का सबसे सस्ता प्लान है 799 रु का दिया गया है और इस प्लान के बाद आता है 999 रु का प्लान और फिर 1499 रु का प्लान। बढ़ती स्पर्धा को देखके एयरटेल ने अब लिमिटेड प्लान्स कर दिए है! अगर दिल्ली के कुछ इलाको की बात करे तो वहां 100mbps तक के प्लान भी उपलब्ध है और कही कही मैक्सिमम स्पीड सिर्फ 40mbps है! अगर एयरटेल के 799 रु के प्लान की बात करे तो इस प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को 150 GB का डेटा दे रहा है और स्पीड आपको 40 से लेकर 100mbps तक मिल सकती है! दूसरा प्लान 999 रु का है जिसमे 300 GB डेटा मिलेगा और तीसरा प्लान 1,499 रु का हैं जिसमे मैक्सिमम 500 GB का डेटा कंपनी दे रही है और स्पीड आपके एरिया पर डिपेंड करेगी।
लेकिन इसी के साथ अगर आपको अनलिमिटेड डेटा चाहिए तो कंपनी आपको यह सुविधा मात्र 299 रु में दे रही है जिसके लिए प्लान से अतिरिक्त 299 रु का भुगतान आपको करना होगा! वैसे तो इसमें कहने को अनलिमिटेड है लेकिन कंपनी आपको इसके लिए 3.3 TB डेटा उपलब्ध कराएगी, जो की हमारे ख्याल से बहुत होता है अगर आप इसे घर में इस्तमाल करे तो!